scriptनए साल में उधना से शुरू हो सकती है चार ट्रेन, सूरत से गुजरेंगी 13 ट्रेन | Four trains may start from Udhna in the new year, 13 trains will pass | Patrika News
सूरत

नए साल में उधना से शुरू हो सकती है चार ट्रेन, सूरत से गुजरेंगी 13 ट्रेन

– वाराणसी और पटना के लिए नई ट्रेन शुरू होने से उत्तर भारतीयों को सीजन में मिलेगी राहत
 

सूरतJan 08, 2021 / 10:43 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

नए साल में उधना से शुरू हो सकती है चार ट्रेन, सूरत से गुजरेंगी 13 ट्रेन,नए साल में उधना से शुरू हो सकती है चार ट्रेन, सूरत से गुजरेंगी 13 ट्रेन

संजीव सिंह/सूरत.

सूरत. नए साल में उधना रेलवे स्टेशन से दादर, मंडुआडीह, पटना और भगत की कोठी के लिए चार नई ट्रेन शुरू हो सकती है। रेल मंत्रालय ने रेल बजट के पहले पश्चिम रेलवे में संभवित चलने वाली 13 ट्रेनों की सूची जारी की है। इसमें से चार ट्रेनें उधना स्टेशन से शुरू होंगे और अन्य ट्रेनें सूरत स्टेशन से होकर गुजरेंगी। जिसका लाभ शहरीजनों को मिलेगा। यह ट्रेनें कब से चलेंगी, इसकी तिथि फिलहाल निर्धारित नहीं हुई है।
रेल बजट के पहले देशवासियों को अपने-अपने क्षेत्र में नई ट्रेनों के परिचालन की घोषणा का इंतजार रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से रेल बजट को आम बजट के साथ मर्ज करने के बाद नई ट्रेनों की घोषणाएं होना लगभग बंद हो गई है। अब रेल बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ रेल के सफर को सुरक्षित करने पर फोकस कर बनाया जाता है। कोरोना संकट के कारण भारतीय रेलवे की नियमित ट्रेनों का परिचालन बंद है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। त्योहारी सीजन के बाद भी पश्चिम रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार कर यात्रियों की सुविधा जारी रखी है। सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय से नए साल में पश्चिम रेलवे को 13 नई ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी मिल सकती है। इसके पहले पश्चिम रेलवे में शुरू होने वाली ट्रेनों की सूची बाहर आ गई है। इसमें उधना-मंडुआडीह, उधना-पटना, उधना-भगत की कोठी, उधना-दादर, मुम्बई-नई दिल्ली, बान्द्रा टर्मिनस-नई दिल्ली, मुम्बई-इंदौर, दादर-अहमदाबाद, दादर-वडोदरा, बान्द्रा टर्मिनस-अकोला, बान्द्रा टर्मिनस-नंदूरबार के बीच नई ट्रेन चलाने की हिलचाल शुरू हो गई हैं। इन सभी ट्रेनों के दिन और समय तथा रूट निर्धारित हो गए है। लेकिन ट्रेनों के परिचालन तिथि का ऐलान होना अभी बाकी है।
नए साल में यह ट्रेनें शुरू होंगी

उधना-भगत की कोठी एक्सप्रेस (बुध), भगत की कोठी-उधना एक्सप्रेस (गुरु), उधना-पटना एक्सप्रेस (शुक्र), पटना-उधना एक्सप्रेस (शनि), उधना-मंडुआडीह एक्सप्रेस (सोम), मंडुआडीह-उधना एक्सप्रेस (मंगल), उधना-दादर एक्सप्रेस (प्रतिदिन), दादर-उधना एक्सप्रेस (प्रतिदिन), दादर-वडोदरा एक्सप्रेस (प्रतिदिन), वडोदरा-दादर एक्सप्रेस (प्रतिदिन), दादर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (प्रतिदिन), अहमदाबाद-दादर एक्सप्रेस (प्रतिदिन), मुम्बई-नई दिल्ली एक्सप्रेस (प्रतिदिन), नई दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस (प्रतिदिन), बान्द्रा-नंदूरबार एक्सप्रेस (मंगल, गुरु, शुक्र, रवि), नंदूरबार-बान्द्रा एक्सप्रेस (मंगल, गुरु, शुक्र, रवि), बान्द्रा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (प्रतिदिन), नई दिल्ली-बान्द्रा एक्सप्रेस (प्रतिदिन), मुम्बई-इंदौर एक्सप्रेस (सोम, बुध, गुरु, शनि, रवि), इंदौर-मुम्बई एक्सप्रेस (मंगल, बुध, शुक्र, शनि, रवि)।
पश्चिम रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें वह ट्रेनें भी शामिल है, जो आगामी दिनों में स्थाई तौर पर चलाई जा सकती है, लेकिन अभी यह ट्रेनें कब से शुरू होंगी। इसके बारे में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। रेलवे बजट में या उसके बाद इन ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी मिल सकती है।
– दिनेश वर्मा, स्टेशन डायरेक्टर, सूरत रेलवे स्टेशन।

Home / Surat / नए साल में उधना से शुरू हो सकती है चार ट्रेन, सूरत से गुजरेंगी 13 ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो