scriptLOVE JEHAD : जॉबवर्क के 35 लाख के लिए जमीन के चक्कर में फंसा कर की ठगी | Fraud by trapping in land for 35 lakhs of jobwork Case registered agai | Patrika News
सूरत

LOVE JEHAD : जॉबवर्क के 35 लाख के लिए जमीन के चक्कर में फंसा कर की ठगी

– एक ही परिवार के पांच जनों के खिलाफ कापोद्रा थाने में मामला दर्ज

सूरतNov 25, 2021 / 05:12 pm

Dinesh M Trivedi

मृतक छात्रा को युवक ने महेश ने रूप में दी थी पहचान

मृतक छात्रा को युवक ने महेश ने रूप में दी थी पहचान

सूरत. जॉबवर्क के बकाया 35 लाख रुपए मांगने पर एम्ब्रोयडरी कारोबारी को बैंक में गिरवी रखा इंडस्ट्रियल प्लॉट देने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कापोद्रा पुलिस ने एक महिला समेत पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मोटा वराछा शिवांजली-2 निवाासी दामजी मावाणी, उनकी पत्नी मुक्ता, पुत्र सुनीत, गोपाल व रुपाली हीराबाग सर्कल निवासी लालजी मावाणी ने मिल कर एम्बोयडरी का कारोबार करने वाले सरथाणा मान्य रेजिडेंसी निवासी हसमुख चोवटिया के साथ ठगी की।
दरअसल 2017 में दामजी ने हसमुख की फर्म में चणिया चोली पर जॉबवर्क करवाया था। जिसके 35.23 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया था। बकाया पैमेंट के बदले उन्होंने बैंक में गिरवी रखा अपना वरीयाव गांव आस्था इंडस्ट्रियल सोसायटी में स्थित अपना प्लॉट टाइटल क्लीयर करवा कर देने की बात कही और प्लॉट का 1.32 करोड़ रुपए में सौदा तय किया।
सौदा तय कर उन्होंने पांच लाख रुपए अग्रिम ले लिए। फिर बिना टाइटल क्लीयर किए ही दस्तावेज आदि भी बना कर दे दिए। जब फाइनल करने का समय आया तो कहा कि बैंक लोन क्लीयर नहीं हुआ है इसलिए दस्तावेज निरस्त करने पड़ेंगे। इसके बदले उन्होंने लिए गए रुपए लौटाने का वादा कर चेक भी लिख कर दिए। लेकिन न तो रुपए लौटाए और न ही प्लॉट का टाइटल क्लीयर करवा कर कब्जा दिया। इस पर हसमुख ने प्राथमिकी दर्ज करवाई।
——————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो