scriptमुद्रा योजना में लोन दिलवाने के बहाने लाखों की ठगी | Fraud of millions for getting loan in Mudra scheme | Patrika News
सूरत

मुद्रा योजना में लोन दिलवाने के बहाने लाखों की ठगी

– कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए लेकर एजेन्ट फरार – अठवालाइन्स पुलिस ने 2.28 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर शुरू की जांच, Fraud of millions under the pretext of getting loan in Mudra scheme
– Agent absconded with lakhs of rupees from many unemployed youth- Athwalines police started investigation by registering fraud case of 2.28 lakh,

सूरतFeb 20, 2020 / 08:43 pm

Dinesh M Trivedi

मुद्रा योजना में लोन दिलवाने के बहाने लाखों की ठगी

मुद्रा योजना में लोन दिलवाने के बहाने लाखों की ठगी


सूरत. कई बेरोजगार युवकों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लाखों का लोन दिलवाने का झांसा देकर उनके साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। अठवालाइन्स पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन युवकों से 2.28 लाख रुपए लेकर फररा हुए एक एजेन्ट के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नानपुरा टिमलियावाड में बालाजी लोन कंसल्टेंसी एजेन्सी चलाने वाले अजय बोरड नाम के युवक ने नानपुरा रंगदर्शन अपार्टमेंट निवासी भावेश गोहिल व अन्य युवकों के साथ ठगी की। अस्थाई तौर पर फोटोग्राफी करने वाल भावेश अपना स्टूडियो शुरू करना चाहता था। एक मित्र से पता चलने पर अजय के संपर्क में आया। अजय ने स्टूडियो शुरू करने के लिए उसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 10 लाख रुपए का लोन दिलवाने का भरोसा लिया। साथ ही उससे पहचान व शिक्षा आदि के प्रमाण पत्रों की प्रतियां भी ले ली। प्रोसेस चार्ज के लिए उससे 23 हजार रुपए मांगे। भावेश ने उसके कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी के पास रुपए भी जमा कर दिए। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उसे लोन नहीं मिला। भावेश ने अजय से शिकायत की तो उसने बताया कि जल्द ही उसके खाते में रुपए आ जाएगें। उसके बाद अजय उसका कार्यलय बंद कर फरार हो गया। भावेश उसके कार्यालय पर पहुंचा तो वहां पहले से ही 15-20 युवक खड़े थे। अजय ने उन्हें भी लोन दिलवाने का झांसा देकर उनसे 2लाख 5 हजार रुपए लिए थे। बुधवार को सभी युवक अठवालाइन्स पुलिस थाने पहुंचे और अजय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।

Home / Surat / मुद्रा योजना में लोन दिलवाने के बहाने लाखों की ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो