scriptगांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी | Gandhidham-Vishakhapatnam Express will run on changed route | Patrika News
सूरत

गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

– काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

सूरतDec 24, 2023 / 09:31 pm

Sanjeev Kumar Singh

गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

दक्षिण-मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लेने का निर्णय किया गला है। इसके चलते गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और ओखा-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया है कि 7 जनवरी को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 20804 गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग सूरत, बल्लारशाह, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर, रायपुर, टिटिलागढ़, रायगढ़, विजयनगरम के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन वर्धा, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामगुंडम, वारंगल, खम्मम, विजयवाडा, एलुरु, राजमंड्री, सामलकोट, दुव्वाडा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
वहीं, 4 और 11 जनवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 20803 विशाखापट्टनम-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, बल्हारशाह, सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया विजयनगरम, रायगढ़, टिटिलागढ़, रायपुर, नागपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन दुव्वाडा-सामलकोट, राजमंड्री, एलुरु, विजयवाडा, खम्मम, वारंगल, रामगुंडम, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, वर्धा स्टेशनों पर नहीं जाएगी। गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। दक्षिण-मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक।

Hindi News/ Surat / गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो