scriptगैस रिसाव से मची खलबली | Gas leak created panic in bharuch | Patrika News
सूरत

गैस रिसाव से मची खलबली

केमिकल भरा टैंकर पलटने से हुआ हादसा, मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस ने किया स्थिति पर काबू

सूरतJul 03, 2020 / 05:47 pm

विनीत शर्मा

गैस रिसाव से मची खलबली

गैस रिसाव से मची खलबली

भरुच. अंकलेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोताली ब्रिज के पास शुक्रवार दोपहर को केमिकल भरे टैंकर के पलट जाने से गैस रिसाव हो गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही लोगों में खलबली मच गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और दमकल के कर्मचारियों ने किसी तरह गैस रिसाव को नियंत्रित किया। इस दौरान कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया गया कि दहेज स्थित दीपक फिनोलिक्स लिमिटेड कंपनी का टैंकर प्रोपलीन गैस लेकर जा रहा था। मोताली ब्रिज के पास चालक का स्टियरिंग से नियंत्रण हट जाने से टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से प्रोपलीन गैस का रिसाव होने लगा।
यह गैस स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानी जाती है। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में खलबली मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फायर बिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जहां व्यवस्था संभाली, दमकल टीम ने गैस को नियंत्रित किया। इस बीच वाहनों की कतार लग गई। स्थिति नियंत्रण में होने के बाद पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित कराया।

Home / Surat / गैस रिसाव से मची खलबली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो