scriptजीआईडीसी ने सात अवैध दुकानों को तोड़ा | GIDC breaks seven illegal shops | Patrika News
सूरत

जीआईडीसी ने सात अवैध दुकानों को तोड़ा

अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में हडक़ंप

सूरतMay 21, 2019 / 01:53 pm

Dinesh M Trivedi

file

जीआईडीसी ने सात अवैध दुकानों को तोड़ा

वापी. चणोद कॉलोनी में अवैध रुप से बनी दुकानों के खिलाफ सोमवार को दूसरे दिन भी जीआईडीसी ने कार्रवाई की। जिसके अंतर्गत सात दुकानों को तोड़ दिया गया। जीआईडीसी के एक्जीक्यूटीव इंजीनियर कौशिक गामित की उपस्थिति में दोपहर बाद जीआईडीसी का तोडक़ दस्ता चणोद कॉलोनी पहुंचा। जहां आरती गार्डन के पास सात दुकानों को तोड़ा गया। गामित के अनुसार अवैध रुप से निर्माण करने वालों को नोटिस पहले ही जारी किया गया था। शाम को जैसे ही जीआईडीसी के अधिकारी अतिक्रमण तोडऩे पहुंचे, दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कई लोग सामान समेटने लगे थे। जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को हटाने के बाद गामित ने क्षेत्र मे किए गए सभी अवैध निर्माणों को तोडऩे की जानकारी दी। उन्होने स्पष्ट किया कि कई दिनों तक यह कार्रवाई चलेगी और क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। वहीं कई जगहों पर अवैध दुकानदारों द्वारा विभाग की कार्रवाई से डर कर अपने सामान निकालने का काम भी शुरू हो गया है। गुंजन विस्तार में भी आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई का संकेत उन्हों दिया है।

Home / Surat / जीआईडीसी ने सात अवैध दुकानों को तोड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो