सूरत

GST NEWS-वापी की कंपनी से डेढ़ करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

डीजीजीआई विभाग की वापी सहित 12 स्थानों पर कार्रवाई

सूरतOct 11, 2019 / 07:58 pm

Pradeep Mishra

GST NEWS-वापी की कंपनी से डेढ़ करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

सूरत
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेन्ट ने वापी में वुवेन बेग आदि बनाने वाली कंपनी पर गुरुवार को छापा मारकर डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी। जांच के बाद ड्यूटीचोरी का आंकड़ा बढऩे की संभावना है।
डीजीजीआई के सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों ने शक के आधार पर गुरूवार को वापी में एचडीपीई और पीपी वुवेन बेग बनाने वाली श्री खेमीसती पॉलिसेक्स प्राइवेट लिमिटेड और उससे माल खरीदने वाले व उसे बेचने वाले सिलवासा,भिवंडी, मुंबई, दमण और अहमदाबाद सहित 12 स्थानों पर जांच की कार्रवाई की। जांच में पता चला कि खेमीसती पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक फर्जी खरीद बिल के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेते थे। इतना ही नहीं वह कुछ ऐसे सामान की खरीद भी बता रहे थे जो कि उनके प्रोडक्ट में इस्तेमाल ही नहीं हो रही थी।
पीएम मोदी ने जिनपिंग को दिखाई महाबलीपुरम में अनमोल विरासत

कंपनी ने स्क्रेप बिक्री करने के बाद उसका जीएसटी भी नहीं भरा था। सभी स्थानों से विभाग ने दस्तावेज जब्त कर अधिक जांच शुरू की है।
प्राथमिक जांच में लगभग 1.5 करोड़़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ाने का खुलासा हुआ है। आगामी दिनों में करचोरी का अंक बढऩे की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि डीजीजीआई विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए पिछले दिनों में बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड और जीएसटी चोरी के 10 से अधिक केस दर्ज कर टैक्स रिकवरी की प्रक्रिया तेज की है।
अगर राजनीतिक हिंसा जारी रहती है तो पश्चिम बंगाल में लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन’

Home / Surat / GST NEWS-वापी की कंपनी से डेढ़ करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.