Gujarat Prohibition act : पुलिस police को जो कार्रवाई करनी चाहीए वह कार्रवाई बुधवार को मनपा coroporation ने की। पांडेसरा क्षेत्र में चल रहे अवैध अड्डों पर मनपा के दस्ते ने बुलडोजर घुमा दिया। बूटलेगरों ने मनपा के रिजर्वेशन प्लोटों पर अवैध कब्जा किया हुआ था। मनपा ने अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ करीब 700 वर्ग मीटर जगह का कब्जा लिया।
सूरत
Published: May 19, 2022 08:49:56 pm
शहर के पांडेसरा क्षेत्र के वड़ोद गांव, शास्त्री नगर तथा बमरोली क्षेत्र में गार्डन तथा अन्य प्रोजेक्टों के लिए रिजर्वेशन प्लोट हैं। इन प्लोटों पर कुछ समाज कंटकों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। यहां टेम्पररी स्ट्रक्चर बनाकर शराब के अड्डे शुरू कर दिए थे। बड़े पैमाने पर शराब का अवैध कारोबार चल रहा होने के बावजूद अब तक ना तो पुलिस कोई कार्रवाई कर रही थी ना ही मनपा। हालांकि इस दौरान लोगों से शिकायतें मिलने के बाद आखिर उधना जोन की ओर से बुधवार को कार्रवाई की गई। उधना जोन की टीम मार्शल तथा एसआरपी जवानों के साथ बुधवार को तीनों जगह अवैध निर्माण हटाने के लिए पहुंची तो भागदौड़ मच गई। बूटलेगर शराब का जत्था मौके पर ही छोडक़र फरार हो गए। इसके बाद अवैध निर्माणों को धराशायी कर दिया और सात सौ वर्ग मीटर से जमीन का कब्जा लिया। वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके से शराब का जत्था जब्त किया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें