scriptउत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के खिल उठे चेहरे | Happy faces of passed students | Patrika News
सूरत

उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के खिल उठे चेहरे

गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का परिणाम

सूरतMay 21, 2019 / 11:18 pm

Sunil Mishra

patrika

उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के खिल उठे चेहरे


वलसाड. गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। मार्च २०१९ में आयोजित परीक्षा में दक्षिण गुजरात से नवसारी, वलसाड, वापी, डांग जिले के अलावा संघ प्रदेश दमण-दीव एवं दानह के विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। मंगलवार को परिणाम की घोषणा होते ही उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं फेल होने वाले विद्यार्थियों में मायूसी का माहौल रहा।
वलसाड जिला: 62.98 प्रतिशत रहा परिणाम
गुजरात बोर्ड द्वारा मंगलवार को दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। वलसाड जिले का परिणाम इस वर्ष 62.98 प्रतिशत आया है। पास होने वाले विद्यार्थियों में खुशी फैल गई है। इस वर्ष जिले में 22084 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। घोषित परिणाम के अनुसार इस वर्ष 39 विद्यार्थी ए-1, 537 विद्यार्थी ए-2, 1429 बी-1, 2826 विद्यार्थी बी-2, 4911 विद्यार्थी सी-1, 3970 विद्यार्थी सी-2, 196 विद्यार्थी डी, 1018 विद्यार्थी ई-1, 7158 विद्यार्थी ई-2 ग्रेड एवं 13908 विद्यार्थी ईक्यूसी में पहुंचे हैं। वलसाड के शेठ आर जेजे स्कूल के छात्र आयुष ठाकुर को 99.97 पर्सन्टाइल (96 प्रतिशत) अंक प्राप्त हुए हैं। स्कूल द्वारा उसके जिले में प्रथम आने का दावा किया गया है। इसके अलावा स्वामीनारायण स्कूल का छात्र अनीश टंडेल 99.02 पर्सन्टाइल के साथ उत्तीर्ण हुआ है।

Home / Surat / उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के खिल उठे चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो