scriptदहेज के लालच में प्रताडि़त कर विवाहिता को घर से निकाला | Harassed for dowry in surat | Patrika News
सूरत

दहेज के लालच में प्रताडि़त कर विवाहिता को घर से निकाला

– पति समेत चार जनों के खिलाफ कार्रवाई

सूरतAug 21, 2019 / 12:57 pm

Dinesh M Trivedi

दहेज के लालच में प्रताडि़त कर विवाहिता को घर से निकाला

दहेज के लालच में प्रताडि़त कर विवाहिता को घर से निकाला

सूरत. दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खटोदरा पुलिस ने पति समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक भटार रोड क्षेत्र में रहने वाली २६ वर्षीय पीडि़ता की गत २० अप्रेल २०१८ को पीपलोद रत्नकृति अपार्टमेंट निवासी दीक्षांत लोहिया के साथ शादी हुई थी। शादी के वक्त ५० लाख रुपए व १०० तोला सोने की जेवर की मांग की। पीडि़ता के पिता ने बतौर ीधन १०० तोला सोने के जेवर दिए और दमण में तीन दिन शादी का पूरा खर्च वहन किया। लेकिन शादी के पन्द्रह दिन बाद ही छोटी छोटी बातों को लेकर ससुर प्रदीप लोहिया, सासु बबिता लोहिया व रजत लोहिया ने दहेज में रुपए की मांग को लेकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। मारपीट भी करने लगे। इस पर पीडि़ता ने अपने पीहर चली आई। सामाजिक दखल के बाद वह पति के साथ आगम रेजिडेंसी में अलग रहने लगी। लेकिन परिवार के अन्य लोगो के उकसावे पर उसे दीक्षांत ने वहां भी परेशान करना शुरू कर दिया। ससुर ने बैंक खाता खुलवाने के बहाने आठ दस कोरे कागजों पर हस्तक्षार करवा लिए । फिर २८ मई को सभी ने मिल कर घर से निकाल दिया। १५ अगस्त को पीडि़ता से शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपियों को जनामत पर रिहा किया गया है।

Home / Surat / दहेज के लालच में प्रताडि़त कर विवाहिता को घर से निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो