scriptखुदा की इबादत में झुके शीश, मनाई खुशियां | He bowed in the worship of God, celebrated happiness | Patrika News
सूरत

खुदा की इबादत में झुके शीश, मनाई खुशियां

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, गले मिले, सेवइयां खाईं

सूरतJun 05, 2019 / 09:57 pm

Sunil Mishra

patrika

eid ki namaj



वापी/वलसाड. वापी समेत पूरे वलसाड जिले में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वापी में शहरी एवं ग्रामीण विस्तारों में विभिन्न ईदगाहों में रोजेदारों एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की, फिर बच्चों से लेकर बुजुर्ग और युवाओं ने एक दूसरे के गले लगकर त्योहार की बधाई दी। आपसी सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक कहे जाने वाले इस त्योहार को क्षेत्र में लोगों ने परंपरागत भाईचारे के साथ मनाया और अमन शांति का संदेश दिया। मंगलवार की रात चांद का दीदार होते ही रात से ही मुस्लिम समाज में उत्साह और जश्न का माहौल देखा गया। मुस्लिम बाहुल्य विस्तारों में पर्व की खूब रौनक रही। नए कपड़ों में सज-धजकर लोगों ने घर-घर जाकर ईद की बधाई दी और सेवइयंा खाई और आपसी रिश्ते में मिठास घोली। हिन्दू समाज के लोगों ने भी मित्रों के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद लोगों ने खैरात भी बांटी। ईद पर तिथल में भी काफी भीड़ जमा हुई थी। सुबह से लेकर रात तक तिथल में लोगों का तांता लगा रहा। इसके कारण कॉलेज तक गाडिय़ों की लाइन लगने से ट्रैफिक जाम रहा।
सांसद और विधायक ने दी बधाई
ईद के अवसर पर इमरान नगर स्थित कौमी एकता मंच के अध्यक्ष खालिद सिरोहा के आवास पर पहुंचकर सांसद डॉ. केसी पटेल ने ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर विधायक कनु देसाई, नपा उपाध्यक्ष विट्ठल पटेल, राजस्थान प्रगति मंडल के ट्रस्टी बीके दायमा, दिनेश दायमा, जाट समाज के रामसिंह सहारण समेत कई लोगों ने भी पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी।

Home / Surat / खुदा की इबादत में झुके शीश, मनाई खुशियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो