scriptपैमेंट मांगने पर जयपुर के व्यापारी ने दी धमकी | Jaipur businessman threatens to pay for demand | Patrika News
सूरत

पैमेंट मांगने पर जयपुर के व्यापारी ने दी धमकी

– बाम्बे मार्केट के व्यापारी ने वरारछा थाने में दर्ज कवाई प्राथमिकी

सूरतMar 24, 2019 / 09:59 pm

Dinesh M Trivedi

file

पैमेंट मांगने पर जयपुर के व्यापारी ने दी धमकी

सूरत.बकाया पैमेन्ट मांगने पर जयपुर के एक व्यापारी द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में वराछा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अठवालाइन्स शक्तिनगर सोसायटी निवासी अंकुर गोहिल के साथ जयपुर निवासी दीपक भाटिया व राजेन्द्र भाटिया ने ४ लाख १६ हजार ४२२ रुपए की धोखाधड़ी की। जयपुर के मालवीय नगर में कपड़े का कारोबार करने वाले दोनों व्यापारियों ने अगस्त २०१५ में बोम्बे मार्केट में भगीरथ पोलीफिन्स के नाम से कारोबार करने वाले अकुंर को भरोसे में लेकर उससे ४ लाख २० हजार ५८८ रुपए का पोलिस्टर कपड़ा लिया। उसमें से सिर्फ ४ हजार १६६ रुपए का भुगतान किया। शेष कपड़े का पैमेंट मांगने पर उन्होंने धमकी दी। उन्होंने दुबारा आने पर हाथ पैर तोडऩे व झूठे पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी।

व्यापारी से ४९ लाख की धोखाधड़ी


सूरत. एक मॉडलिंग स्टूडियो संचालक द्वारा डीजीटल प्रेस के संचालक के साथ ४९ लाख १५ हजार ७७० रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक गोडादरा विनायका अपार्टमेंट निवासी कुलदीप स्वामी ने मोटा वराछा द्वारिकेश सोसायटी निवासी अश्विन देसाई के साथ धोखाधड़ी की। पीके मॉडलिंग के नाम से कारोबार करने वाले कुलदीप ने अश्विन की प्रमुख डिजीटल प्रेस में ३१ अक्टूबर २०१७ से ३० जून २०१८ के दौरान ५२ लाख ४९ हजार ७७० का प्रिन्ट जॉबवर्क करवाया। जिसमें ३ लाख ४४ हजार रुपए का भुगतान किया लेकिन शेष भुगतान किए बिना ही अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया।

Home / Surat / पैमेंट मांगने पर जयपुर के व्यापारी ने दी धमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो