scriptसूरत में ज्वैलर्स ने आर्थिक तंगी में खुदकुशी की | Jewelers committed suicide in financial crisis | Patrika News
सूरत

सूरत में ज्वैलर्स ने आर्थिक तंगी में खुदकुशी की

उधारी बढऩे तथा फ्रॉड इंवेस्टमेंट में फंसने से हुआ नुकसान

सूरतFeb 18, 2020 / 03:29 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत में ज्वैलर्स ने आर्थिक तंगी में खुदकुशी की

सूरत में ज्वैलर्स ने आर्थिक तंगी में खुदकुशी की

सूरत.

कापोद्रा क्षेत्र में ज्वैलर्स दुकान मालिक ने ब्याज पर रुपए लेने के बाद उधारी बढऩे तथा फ्रॉड इंवेस्टमेंट में फंसने के कारण आर्थिक तंगी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दुकान से सुसाइड नोट बरामद किया है। लसकाणा के ओपेरा पैलेस निवासी राजेश चिमण सावलिया (32) की कापोद्रा जलक्रांति मैदान के सामने युनिक ज्वैलर्स नामक दुकान थी। इसी दौरान राजेश ने रविवार को दोपहर एक से रात आठ बजे के बीच ज्वैलर्स की दुकान में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल ले आई। पुलिस ने बताया कि राजेश मूल जुनागढ़ के सरसई गांव का निवासी था। उसने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा है जो पुलिस को मिला है। इसमें उसने उधारी बढऩे के कारण आत्महत्या करने की बात कही है। उसने लिखा है कि ब्याज से रुपए लेकर तथा जमा पूंजी को फ्रॉड इंवेस्टमेंट में फंसने के कारण बहुत नुकसान हुआ है।
आगामी दिनों में लेनदारों के द्वारा रुपए मांगने का दबाव बनाया जाएगा। इसके लिए वह मानसिक रुप से तैयार नहीं है। मेरे परिवार को हैरान नहीं करना, वो निर्दोष है। अंत में राजेश ने जवाबदारी नहीं निभाने और भूल होने की बात स्वीकार करने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और जांच शुरू की है।

Home / Surat / सूरत में ज्वैलर्स ने आर्थिक तंगी में खुदकुशी की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो