scriptजानिए किस अधिकारी ने कहा- चुनाव कराने को तैयार | Know which official said - ready to hold elections | Patrika News
सूरत

जानिए किस अधिकारी ने कहा- चुनाव कराने को तैयार

वलसाड जिले में 23 अप्रेल को मतदानकलक्टर ने प्रेस कान्फ्रेन्स कर बताई तैयारियां

सूरतMar 13, 2019 / 06:23 pm

Sunil Mishra

patrika

कलक्टर सीआर खरसाण


वलसाड. देश में लोकसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद मंगलवार को कलक्टर सीआर खरसाण ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर चुनाव से जुड़ी जानकारी दी।
बैठक में कलक्टर ने बताया कि चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि 23 अप्रेल को यहां मतदान होगा। कलक्टर ने बताया कि 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और चार अप्रेल को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है। पांच अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच तथा आठ अप्रेल को नाम वापस लेने का अंतिम दिन होगा। 23 मई को मतगणना होगी तथा 27 मई को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होगी।
patrika
कुल वोटरों की संख्या 11 लाख, 98 हजार, 641
कलक्टर ने बताया कि जिले में कुल वोटरों की संख्या 11 लाख, 98 हजार, 641 है। जिसमें ६ लाख, 17 हजार, 698 पुरुष तथा ५ लाख, 80 हजार, 922 महिला मतदाता हैं। वलसाड-डांग संसदीय सीट पर वांसदा के मतदाता भी शामिल हैं। डांग में १ लाख, 74 हजार, 67 मतदाता हैं। इसमें 87 हजार, 379 पुरुष तथा 86 हजार, 686 महिला मतदाता हैं। वांसदा में २ लाख, 83 हजार, 19 मतदाता हैं। जिसमें एक लाख 40 हजार 695 पुरुष तथा एक लाख 42 हजार 324 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 23 अन्य मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि धरमपुर में २ लाख, 32 हजार, 561 मतदाता, वलसाड में दो लाख 49 हजार 214, पारड़ी में दो लाख 27 हजार 657, कपराड़ा में दो लाख 39 हजार 911 तथा उमरगाम में दो लाख 49 हजार 298 मतदाता हैं। इस बार 18 हजार 510 ऐसे नए मतदाता हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल है। इसके अलावा 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या दो लाख 44 हजार 207 हैं।
चुनाव के लिए वलसाड जिले में कुल 1386 मतदान केन्द्र, डांग में 335 और वांसदा में भी 335 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत वलसाड में 273, धरमपुर में 2 89, पारड़ी में 243, कपराड़ा में 306, उमरगाम में 275 मतदान केन्द्र हैं। कलक्टर ने बताया कि उम्मीदवार चुनाव प्रचार में 70 लाख रुपए खर्च कर सकता है। चुनाव आयोग की सूचना अनुसार कोई भी शख्स 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ले जाते हुए पकड़ा गया तो कार्रवाई होगी। दूसरी तरफ उम्मीवार अपने साथ 50 हजार रुपए से ज्यादा नकद राशि नहीं ले जा सकता और उसके पास दस हजार रुपए से ज्यादा की प्रचार सामग्री भी नहीं होनी चाहिए।
कलक्टर सीआर खरसाण ने बताया कि जिले में दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। दिव्यांगों को व्हीलचेयर के साथ एक सहायक भी दिया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के चलते जिले के सभी प्रतिनिधियों से उनकी गाडिय़ां जमा करवा ली गई हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी सरकारी गाड़ी का उपयोग नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि कई मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी लगाने का भी काम किया जाएगा, जिससे कि अवैध गतिविधि पकड़ में आ सके। कलक्टर ने कहा कि चुनाव संबंधी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

Home / Surat / जानिए किस अधिकारी ने कहा- चुनाव कराने को तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो