सूरत

LADY LR : ‘मंत्री पुत्र ने मुझे शराब पिलाने के लिए कहा था’

– लोक रक्षक सुनीता यादव ने लगाए गंभीर आरोप…- जैसलमेर से सोशल मीडिया पर फिर हुई लाइव कहा- सभी साक्ष्य मौजूद हैं फिर न्याय में देरी क्यों?- Lokrakshak Sunita Yadav made serious allegations …- Live again on social media from JaisalmerSaid- all the evidence is present, then why delay in justice?

सूरतAug 07, 2020 / 09:46 pm

Dinesh M Trivedi

LADY LR : ‘मंत्री पुत्र ने मुझे शराब पिलाने के लिए कहा था’

सूरत. महिला लोक रक्षक (कांस्टेबल) सुनीता यादव ने शुक्रवार को फिर सिस्टम पर हमला बोला। उसने सवाल उठाया कि मेरे साथ जो घटना हुई उसके साक्ष्य मौजूद हैं, सभी लोग भी मौजूद हैं। फिर क्यों न्याय मिलने में देरी हो रही हैं? जैसलमेर से शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लाइव हुई सुनीता ने कहा कि हैल्थ मिनिस्टर कहते हैं कि मैने अपशब्द बोले,अभद्र व्यवहार किया।
जो लोग यह समझते हैं वे ऑडियो ध्यान से सुनें कि मैं ऐसा क्यों कह रही थी। उसने आरोप लगाया कि मंत्री पुत्र ने मुझे पैग यानी शराब पिलाने की बात की थी। वो और उसके शराबी दोस्त ऐसा कैसे कह सकते हैं? अगर मैं वर्दी में नहीं होती तो हाथ-पैर तो क्या उनके प्राइवेट पार्ट तक तोड़ देती। मैंने पीटीसी जूनागढ़ से सेल्फ डिफेंस ट्रैनिंग ली हैं। उस वक्त तो सिर्फ सात जनें थे, लेकिन मैं और मेरी जैसी महिला पुलिसकर्मी 70 जनों का सामना अकेले कर सकती है।
सुनीता यादव ने सोशल मीडिया पर मंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अपने बेटे को एक घंटे में जमानत पर छुड़वाया है, उसे वापस वहीं पहुंचा दो। किराए के टट्टुओं से मेरा पीछा करवाना बंद करो। मुझे आठ जुलाई के बाद से नींद नहीं आ रही हैं। उन भ्रष्ट अधिकारियों के चेहरे सामने आते हैं, जिन्होंने मेरे साथ गलत किया। मैं यहां शांत रहने के लिए जैसलमेर आई हूं। मुझे यहां शांति से रहने दो, मेरा मुंह मत खुलवाओ। अगर मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो मैं गुलामी की नौकरी छोड़ दूंगी।
READ MORE : – LADY CONSTABLE: ‘नेता रैली निकाल लेते हैं और देश के रक्षक राखी भी नहीं बंधवा सकते’

मेरे खिलाफ जो जांच शुरू की गई हैं, उसमें घटना के सभी साक्ष्य हैं, फिर भी मुझे न्याय मिलने में इतनी देर हो रही हैं? मैं नरेन्द्र मोदी से अपील करती हूं कि वे देश की बेटियों को सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस सिस्टम को बदलें। मैं जानती सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। उसने एक अन्य महिला रागिनी यादव की भी मदद करने की लोगों से अपील की। कहा कि वह भ्रष्ट सिस्टम से लड़ रही हैं।
कुछ भ्रष्ट पुलिसवाले उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। उसे धमकियां दे रहे हैं। नारी सशक्तिकरण और मानवाधिकार की बातें करने वाले कहां हैं? कोई मेरी मदद करे या ना करे, लेकिन उसकी मदद जरूर करे। गौरतलब हैं कि गत 8 जुलाई को वराछा में ड्यूटी के दौरान लोक रक्षक सुनीता यादव ने कफ्र्यू भंग के आरोप में कुछ युवकों को रोका था। उन्हें बचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री कुमार कनानी का पुत्र प्रकाश पिता की कार लेकर आए थे।
दोनों के बीच तकरार हुई थी। उसके बाद सुनीता की अपने उपरी अधिकारियों और मंत्री कुमार कानाणी से भी बातचीत हुई थी। जिसके ऑडियो- वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे। देशभर में सुनीता को समर्थन मिला था। इस मामले में प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छुटकारा हुआ था। वहीं सुनीता के खिलाफ अनुशासन भंग और दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर विभागीय जांच शुरू की थी। सुनीता के खिलाफ चल रही जांच के बारे में संबंधित अधिकारियों व पुलिस आयुक्त अजय तोमर से जानने का प्रयास किया गया, लेकिन जवाब नहीं मिल पाया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.