scriptडेन्टल कॉलेज में कानूनी जागरुकता कार्यशाला | Legal Awareness Workshop at Dental College | Patrika News
सूरत

डेन्टल कॉलेज में कानूनी जागरुकता कार्यशाला

न्यायाधीश सहित अन्य सदस्य उपस्थित

सूरतMar 19, 2019 / 11:01 pm

Sunil Mishra

patrika

डेन्टल कॉलेज में कानूनी जागरुकता कार्यशाला


दमण. कानूनी सेवा सत्ता मंडल और दमण वकील एसोसिएशन द्वारा वैदिक डेन्टल कॉलेज में कानूनी जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमआर देशपांडेय ने किया। उनके साथ डेन्टल कॉलेज के ट्रस्टी डॉ.श्रीनिवास वैश्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में न्यायाधीश देशपांडेय ने कहा कि युवाओं में कानूनी जागरुकता होनी चाहिए। कानूनी सेवा सत्ता मंडल द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
एडवोकेट मोडासिया ने रैङ्क्षगग संबंधित कानूनों की जानकारी दी
कानूनी जागरुकता कार्यक्रम में एडवोकेट एस.एस.मोडासिया ने रैङ्क्षगग संबंधित कानूनों की जानकारी दी। एडवोकेट जे.के.राठौड़ ने बालकों से जुड़े अधिकार, जेएमएफसी न्यायाधीश ए.पी.कोकाटे ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ विषय पर जानकारी दी।
न्यायाधीश जे.सी.यादव ने बाल मित्रता पर जानकारी दी

इसके साथ सिविल न्यायाधीश जे.सी.यादव ने बाल मित्रता पर जानकारी दी। डेन्टल कॉलेज के विद्यार्थियों ने आमलोगों से जुड़े कानूनों पर सवाल जबाव भी किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो