scriptमॉल संचालकों को कम कीमत पर माल देती हैं कंपनियां | Mall operators give goods at low cost | Patrika News
सूरत

मॉल संचालकों को कम कीमत पर माल देती हैं कंपनियां

रिटेल व्यापारियों के संगठन ने केन्द्र सरकार से की अपील

सूरतMar 22, 2019 / 09:13 pm

Pradeep Mishra

file

मॉल संचालकों को कम कीमत पर माल देती हैं कंपनियां

सूरत

फेडरेशन ऑफ गुजरात एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन और अहमदाबाद डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सहयोग से बड़ी कंपनियों पर मॉल संचालकों को कम कीमत पर माल बेचने का आरोप लगाते हुए इसे बंद कराने की मांग की है।
बुधवार को फेडरेशन ऑफ गुजरात एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन और अहमदाबाद डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की बैठक में राज्य के 800 से अधिक रिटेल व्यापारी उपस्थित थे। व्यापारियों का कहना था कि बड़ी कंपनियां मॉल में कम कीमत पर माल देती हैं। इससे मॉल और ऑनलाइन व्यापारियों को 21 प्रतिशत मार्जिन मिलता है, जबकि रिटेलर को 9 प्रतिशत और डिस्ट्रीब्यूटर को 4.5 प्रतिशत ही मिलता है। इस कारण लोग रिटेलर से खरीदने के बजाय मॉल या ऑनलाइन ही खरीदते हैं। ऐसा ही रहा तो लाखों लोगों के बेरोजगार होने का भय है। इसलिए बड़ी कंपनियां मॉल या ऑनलाइन विक्रेताओं को कम कीमत पर माल नहीं दें। साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए 0.25 प्रतिशत पेंशन या रॉयल्टी के लिए केन्द्र सरकार से मांग की है। बैठक में कैट के गुजरात चैप्टर के प्रमुख प्रमोद भगत भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस विषय पर व्यापारियों से चर्चा की।

Home / Surat / मॉल संचालकों को कम कीमत पर माल देती हैं कंपनियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो