scriptउखड़े रास्तों से बारिश में कैसे होगी नैया पार | mansoon is not easy coming days | Patrika News
सूरत

उखड़े रास्तों से बारिश में कैसे होगी नैया पार

होली से पहले शुरू हुआ था काम, उसके बाद थमा तो अबतक खत्म नहीं हुआ काम दोबारा शुरू होने का इंतजार

सूरतJun 14, 2020 / 04:55 pm

विनीत शर्मा

उखड़े रास्तों से बारिश में कैसे होगी नैया पार

उखड़े रास्तों से बारिश में कैसे होगी नैया पार

सूरत. मनपा प्रशासन ने होली से पहले जो काम शुरू किए थे, वे अब तक अटके पड़े हैं। खासकर बारिश से पहले रास्तों की मरम्मत के काम अधूरे पड़े हैं। इससे लोग बीते कई महीनों से परेशान हैं। शुक्रवार रात हुई बारिश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। उन्हें डर सता रहा है कि मानसून जोर पकडऩे से पहले काम पूरे नहीं हुए तो बारिश के दौरान उनके लिए इन रास्तों से गुजरना खासा मुश्किलभरा साबित होगा।
कोरोना का असर प्री मानसून कामों पर ही नहीं, होली से पहले शुरू हुए विकास कामों पर भी देखा जा रहा है। खासकर सोसायटियों के आंतरिक रास्तों का काम अटकने से वहां रह रहे लोगों को मुश्किल पेश आ रही है। मनपा प्रशासन ने होली से पहले जनवरी-फरवरी माह में सोसायटियों के आंतरिक रास्तों का काम हाथ में लिया था। इन रास्तों पर रिकार्पेट का काम तो हो गया, लेकिन दोनों ओर पेवर ब्लॉक बनाने का काम अटक गया था। अधिकारियों और ठेकेदार ने मजदूरों के होली पर घर चले जाने को इसकी बड़ी वजह बताया था।
इस बीच ठेकेदारों ने दूसरे नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया। अधूरा पड़ा काम शुरू हो पाता इससे पहले कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया। उसके बाद से अधूरे पड़े रास्ते लोगों के जी का जंजाल बने हुए हैं। शुक्रवार रात हुई बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग पहले ही इस बार अच्छी बारिश की बात कह चुका है। ऐेसे में लोगों को डर है कि मानसून ने जोर पकड़ लिया तो बारिश के बीच इन ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलना खासा मुश्किलभरा साबित होगा। कोरोना के बीच बारिश का पानी जमा होने से संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ जाएगा। लोगों ने स्थानीय पार्षदों पर जोर देकर अधूरे कामों को पूरा करने का दबाव बनाना शुरू किया है।
लिखा है पत्र

मेरे क्षेत्र में भी कई सोसायटियों में पेवर ब्लॉक का काम बाकी है। मनपा अधिकारियों को नए काम शुरू करने से पहले अधूरे पड़े कामों को पूरा करना चाहिए। अधिकारी चाहें तो बारिश के जोर पकडऩे से पहले ही पेवर ब्लाक का काम पूरा कराया जा सकता है। इससे लोगों को बारिश में खासी सहूलियत रहेगी।
भावेश रबारी, पार्षद, सूरत मनपा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो