scriptMONSOON : कुछ देर की तेज बारिश से सड़कों पर भरा पानी | MONSOON : Rain in surat | Patrika News
सूरत

MONSOON : कुछ देर की तेज बारिश से सड़कों पर भरा पानी

सेंट्रल जोन में 12 मिमी बारिश, उकाई का लेवल 276 और कोजवे का 4.50 मीटर

सूरतJun 25, 2019 / 08:10 pm

Divyesh Kumar Sondarva

surat

Rain Prediction today, monsoon active in mp

सूरत.

लम्बे इंतजार के बाद शहर में सोमवार सुबह कुछ देर तेज बारिश हुई। इसके बाद काली घटाएं तो छाई रहीं, लेकिन बारिश का सिलसिला फिर शुरू नहीं हुआ। इससे गर्मी और उमस से ज्यादा राहत नहीं मिली। सुबह की बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर ट्रैफिक जाम के नजारे देखने को मिले। सेंट्रल जोन में सर्वाधिक 12 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दक्षिण गुजरात को मानसून का इंतजार है। मौसम विभाग ने पहले बताया था कि वायु चक्रवात के बाद मानसून दक्षिण गुजरात में सक्रिय हो गया है। वायु चक्रवात के बाद सूरत में पिछले सप्ताह तेज बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद बारिश पर ब्रेक लग गया था। सोमवार सुबह शहर में काले बादल छा गए, बिजली कड़कने लगी और तेज बारिश शुरू हो गई। अचानक हुई तेज बारिश के कारण वाहन चालकों ने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़े कर यहां-वहां शरण ली। इससे कई इलाकों में सड़कों पर जाम लग गया। निचले इलाकों में बारिश का पानी भर जाने के कारण भी मुख्य सड़कों पर देर तक जाम लगा रहा। कुछ देर बाद बारिश रुक गई, लेकिन आसमान में काले बादल छाए रहे। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी 76 प्रतिशत और गति 6 किमी प्रति रही। सेंट्रल जोन में 12 मिमी, वराछा जोन में 5 मिमी, रांदेर जोन में 5 मिमी, कतारगाम जोन में 5 मिमी, लिम्बायत जोन में 7 मिमी और अठवा जोन में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। अब तक शहर में 50 मिमी बारिश हुई है। सोमवार को कोजवे का लेवल 4.5 मीटर और उकाई का लेवल 276 मीटर दर्ज किया गया।

Home / Surat / MONSOON : कुछ देर की तेज बारिश से सड़कों पर भरा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो