scriptसूरत जिले में फिर कोरोना के नए 268 मरीज, 3 मौत, 286 स्वस्थ हुए | New 268 patients of Corona in Surat district, 3 deaths, 286 recovered | Patrika News

सूरत जिले में फिर कोरोना के नए 268 मरीज, 3 मौत, 286 स्वस्थ हुए

locationसूरतPublished: Oct 17, 2020 09:56:00 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– सूरत जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33,449 हो गई हैं।

सूरत जिले में फिर कोरोना के नए 268 मरीज, 3 मौत, 286 स्वस्थ हुए

सूरत जिले में फिर कोरोना के नए 268 मरीज, 3 मौत, 286 स्वस्थ हुए

सूरत.

शहर और जिले में शुक्रवार को 268 कोरोना पॉजिटिव मिले और तीन जनों की मौत हुई है। इसमें शहर के रांदेर और वराछा जोन में दो वृद्धों की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जिले में एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा शहर में नए 178 और जिले में 90 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं, कुल 286 पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33,449 हो गई हैं।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में नए 178 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें शुक्रवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 38, वराछा-बी जोन में 23, कतारगाम जोन में 28, लिम्बायत जोन में 18, उधना जोन में 16, रांदेर जोन में 24, वराछा-ए जोन में 20, सेंट्रल जोन में 11 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 24,299 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 22,290 को छुट्टी दी गई हैं।

डॉक्टर-नर्स, 6 छात्र और 16 बिजनसमैन पॉजिटिव

स्मीमेर अस्पताल के डॉक्टर, एक नर्स, मस्कती अस्पताल का वार्डबॉय, निजी क्लिनीक के डॉक्टर और एक कर्मचारी, कतारगाम में मेडिकल स्टोर कर्मी, डभोली में आंगनवाडी कर्मचारी, ड्राइवर, कपड़ा, एम्ब्रोयडरी, टेक्सटाइल, डायमंड, कोकोनट, कंस्ट्रक्शन, एक्वा समेत 16 बिजनसमैन, 6 छात्र, कपड़ा व्यापारी व दलाल, हीरा श्रमिक, भारती मैया स्कूल के शिक्षक, पिपलोद में ऑटोमोबाइल शॉप कर्मचारी, हिमसन मिल के मार्केटिंग कर्मचारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, रिलायंस में जूनियर मैनेजर, वराछा में पान का दुकानदर, कतारगाम में एम्ब्रोयडरी कर्मचारी, भटार में सीए की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो