script3 डॉक्टर, 3 नर्स, छात्र, 8 बिजनसमैन सहित नए 270 पॉजिटिव, 251 स्वस्थ | New 270 positive, 251 healthy including 3 doctors, 3 nurses, students, | Patrika News
सूरत

3 डॉक्टर, 3 नर्स, छात्र, 8 बिजनसमैन सहित नए 270 पॉजिटिव, 251 स्वस्थ

– सूरत में कोरोना से 5 मौत…
 
 

सूरतSep 18, 2020 / 09:45 pm

Sanjeev Kumar Singh

3 डॉक्टर, 3 नर्स, छात्र, 8 बिजनसमैन सहित नए 270 पॉजिटिव, 251 स्वस्थ

3 डॉक्टर, 3 नर्स, छात्र, 8 बिजनसमैन सहित नए 270 पॉजिटिव, 251 स्वस्थ

सूरत.

शहर और जिले में गुरुवार को 262 कोरोना पॉजिटिव मिले और 5 की मौत हुई है। इसमें शहर के परवत पटिया और कतारगाम जोन में एक वृद्ध समेत दो जनों की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जिले में तीन जनों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा शहर में नए 161 और ग्रामीण में 109 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कुल 251 पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25,405 हो गई हैं। इसमें 884 की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में जो नए 161 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हुए हैं, उनमें स्मीमेर अस्पताल के दो डॉक्टर, एक नर्स, सायण के डॉक्टर, किरण अस्पताल की एवं वराछा अर्बन हेल्थ सेंटर की नर्स, मेडिकल स्टोर कर्मचारी, नवागाम में क्लिनीक कर्मचारी, मोटा वराछा अर्बन हेल्थ सेंटर कर्मचारी, कंस्ट्रक्शन व वेसू में इलेक्ट्रिक व्यवसाय तथा अन्य समेत आठ बिजनसमैन, 6 छात्र, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, कलेक्टर ऑफिस कर्मचारी, जिला पंचायत ड्राइवर, 3 हीरा श्रमिक, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी में मैनेजर, अडाजन एचडीएफसी बैंक कर्मचारी, सिल्क मिल के मैनेजर, सचिन में टेक्सटाइल कंपनी, मीलिनियम मार्केट में दो कर्मचारी, एस्टेट ब्रोकर, राजहंस के सुपरवाइजर समेत दो कर्मचारी, मनपा स्विमिंग पुल कर्मचारी, नानपुरा पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी आदि की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सबसे अधिक अठवा जोन में पोजेटिव

शहर में गुरुवार को सबसे अधिक पोजेटिव अठवा जोन में 58, रांदेर जोन में 30, वराछा-ए जोन में 14, कतारगाम जोन में 19, सेंट्रल जोन में 12, लिम्बायत जोन में 6, उधना जोन में 10, वराछा-बी जोन में 12 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 19,218 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 17,072 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं।
गुरुवार को सूरत शहर में 167 और ग्रामीण क्षेत्र में 84 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली है।

Home / Surat / 3 डॉक्टर, 3 नर्स, छात्र, 8 बिजनसमैन सहित नए 270 पॉजिटिव, 251 स्वस्थ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो