scriptलगातार छठे दिन कोरोना मरीजों की संख्या घटी | Number of corona patients decreased for the sixth consecutive day | Patrika News
सूरत

लगातार छठे दिन कोरोना मरीजों की संख्या घटी

– सूरत में कोरोना वायरस से 14 जनों की मौत, नए 1427 पॉजिटिव, 2448 स्वस्थ हुए
– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,25287 हुई, 1,07040 स्वस्थ, 1847 की मौत

सूरतMay 07, 2021 / 09:47 pm

Sanjeev Kumar Singh

लगातार छठे दिन कोरोना मरीजों की संख्या घटी

लगातार छठे दिन कोरोना मरीजों की संख्या घटी

सूरत.

शहर में मरीजों की संख्या घटकर 1500 से कम हो गई है। न्यू सिविल और स्मीमेर के कोविड अस्पताल से गुरुवार को 48 मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस के साथ किया गया है। वहीं मनपा के सरकारी आंकड़ों में कोरोना वायरस से नौ मरीजों की मौत बताई गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। सूरत जिले में गुरुवार को 14 जनों की कोरोना वायरस से मौत हो गई और नए 1427 मरीज मिले हैं। इसमें शहर के नए 1039 और जिले में 388 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, कुल 2448 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,25287 हो गई हैं। इसमें 1847 की मौत हो चुकी हैं।
सूरत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 से घट गई है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2300 तक पहुंच गया था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दूसरी लहर में नए स्ट्रेन के चलते कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार सबसे अधिक है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। पिछले 36 घंटे में न्यू सिविल कोविड अस्पताल में 23 और स्मीमेर कोविड अस्पताल में 25 मरीजों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइंस से किया गया है। मनपा के मुताबिक शहर में गुरुवार को नौ और ग्रामीण क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की संक्रमण से मौत हुई है।
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1479 है। हाल में सूरत जिले के 6594 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में 908 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं। इसमें 704 मरीज की हालत गंभीर बताई गई है। गुरुवार को नए 1039 कोरोना मरीज मिले। अब तक शहर में 98,464 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 84,078 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। जिले में अब तक 26,823 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें 22,962 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
शहर में कोरोना मरीज स्थिति

जोन /पॉजिटिव

सेंट्रल -79

वराछा-ए -76

वराछा-बी -94

रांदेर -258

कतारगाम -125

लिम्बायत -81

उधना -76

अठवा -250

कुल -1039

Home / Surat / लगातार छठे दिन कोरोना मरीजों की संख्या घटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो