scriptएक ध्यान बटाता तो दूसरा, जेब हल्की करता था | One used to draw attention, the other used to light the pocket in sura | Patrika News
सूरत

एक ध्यान बटाता तो दूसरा, जेब हल्की करता था

surat news – ऑटो रिक्शा गैंग के तीन गिरफ्तार – पैंसेजरों की जेब से करते थे कीमती सामान पार

सूरतAug 22, 2019 / 12:38 pm

Dinesh M Trivedi

एक ध्यान बटाता तो दूसरा, जेब हल्की करता था

एक ध्यान बटाता तो दूसरा, जेब हल्की करता था

सूरत. पैसेंजरों को ऑटो रिक्शा में बिठा कर उनकी जेब से कीमती सामान पार करने वाली गैंग के तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख ४ हजा रुपए नकद समेत २ लाख ५४ हजार रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक उन पाटिया भिंडी बाजार सलीमनगर झोपड़पट्टी निवासी अनीस पठान (28), भेस्तान आवास निवासी नूर मोहम्मद शेख (२८) व मोहम्मद हनीफ शेख (26) मिल कर ऑटो रिक्शा में लोगों की जेब तराशते थे। अनीस शातिर है वह पहलेभी खटोदरा, सलबातपुरा व पूणागाम थानों में चोरी के पांच मामलों में पकड़ा जा चुका है। २०१५ में उसे खटोदरा से तड़ीपार भी किया गया था। पूछताछ में तीनों ने गत १३ अगस्त को पाल गांव निवासी शैलेष कुमार की जेब से दो लाख रुपए चुूराना कबूल किया है। उन्होंने दोपहर में शैलेष को मजूरा गेट से नवजीवन सर्कल जाने के लिए रिक्शा में बिठाया था और रास्ते में उसकी जेब से दो लाख रुपए चुरा लिए थे। उसे आधे रास्ते में ही उतार कर फरार हो गए थे। तीनों के बारे में क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने उन्हें पांडेसरा थानाक्षेत्र में सिद्धार्थनगर के निकट से धर दबोचा। उनसे अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Home / Surat / एक ध्यान बटाता तो दूसरा, जेब हल्की करता था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो