scriptआठ महीने में आठ लाख से अधिक एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट, पॉजिटिव रेट 3.20 फीसदी | Over eight lakh antigen and RTPCR tests in eight months | Patrika News
सूरत

आठ महीने में आठ लाख से अधिक एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट, पॉजिटिव रेट 3.20 फीसदी

कोविड -19 के तहत रेपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 41 करोड़ का प्रावधान, तीन महीने में ही 7.20 लाख एंटीजन टेस्ट किए गए , दिसंबर तक 10 लाख लोगों के टेस्ट का लक्ष्य

सूरतOct 27, 2020 / 11:40 pm

Sandip Kumar N Pateel

आठ महीने में आठ लाख से अधिक एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट, पॉजिटिव रेट 3.20 फीसदी

file image

सूरत। मार्च महीने से लेकर अब तक सूरत मनपा की ओर से आठ लाख से अधिक एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इनमें से 25814 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यानी कुल टेस्टिंग में पॉजिटिव रेट सिर्फ 3.20 फीसदी रहा है। इन टेस्टों में मनपा द्वारा स्वीकृत छह निजी लेबोरेटरी के टेस्ट भी शामिल है।
अगस्त से एंटीजन टेस्ट पर दिया गया जोर

मार्च से लेकर जुलाई तक शहर में सिर्फ आरटीपीसीआर टेस्ट ही किए जा रहे थे। जैसे जैसे संक्रमण बढ़ने लगा तो मनपा में अगस्त से रेपिड एंटीजन टेस्ट पर जोर देना शुरू किया। इसके लिए मनपा ने धनवंतरी रथ और शहर के स्वास्थ केन्द्रों पर लोगों के लिए निशुल्क टेस्ट की व्यवस्था की। जुलाई में आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव रेट 35 फीसदी तक पहुंच गया था, जो अब 15 फीसदी है। वहीं अगस्त महीने से 26 अक्टूबर तक मनपा ने 7.20 लाख रेपीड एंटीजन टेस्ट किए। जिसका पॉजिटिव रेट 1.5 फीसदी रहा है।
40 सेंटर और 100 से अधिक धनवंतरी रथ कार्यरत

रेपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सूरत महानगर पालिका ने शहर में 40 सेंटर कार्यरत किए हैं, वहीं 100 धनवंतरी रथों के जरिए भी जांच की जा रही हैं। इसके अलावा 10 टेस्टिक टीमें भी कार्यरत हैं। रोजाना 10 हजार से अधिक एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं।
दिसंबर तक 10 लाख टेस्ट


अगस्त से अक्टूबर तक मनपा ने 7.20 लाख रेपीड एंटीजन टेस्ट किए है और दिसंबर तक दस लाख टेस्ट करने का लक्ष्य है। इसके लिए मनपा ने 41 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

किस महीने में कितने टेस्ट


महिना आरटीपीसीआर एंटीजन पॉजिटीव
मार्च 54 00 27
अप्रैल 11250 00 560
मई 10750 00 1005
जून 11650 00 3100
जुलाई 19400 00 6250
अगस्त 12600 146000 5500
सितम्बर 17400 292000 5040
26 अक्टूबर तक 15100 281000 4320

Home / Surat / आठ महीने में आठ लाख से अधिक एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट, पॉजिटिव रेट 3.20 फीसदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो