scriptहीरा श्रमिकों को मिला वेतन | Paid wages to diamond workers | Patrika News
सूरत

हीरा श्रमिकों को मिला वेतन

हीरा उद्यमी के पलायन का मामला

सूरतFeb 16, 2019 / 09:06 pm

Pradeep Mishra

file

हीरा श्रमिकों को मिला वेतन

सूरत
कतारगाम क्षेत्र में से 21 करोड़ रुपए में पलायन करने वाले हीरा उद्यमी के यहां काम करने वाले 400 हीरा श्रमिकों ने शनिवार को सूरत डायमंड एसोसिएशन पर मदद की गुहार लगाई। हीरा श्रमिकों की लाचारी को देखते हुए अन्य एक हीरा उद्यमी ने लगभग 250 हीरा श्रमिकों का वेतन चुका दिया और अन्य का भी वेतन मंगलवार तक चुका देने का आश्वासन दिया।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कतारगाम क्षेत्र में नंदूडोशी की वाडी में कारखाना चलाने वाला हीरा श्रमिक कुछ दिनों पहले एक उद्यमी पलायन कर गया था। इसके यहां काम करने वाले लगभग 400 हीरा श्रमिकों का वेतन भी फंस गया था। हीरा श्रमिकों ने इस बारे में शनिवार को सूरत डायमंड एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मदद मांगी। इस दौरान सूरत के ही एक हीरा उद्यमी ने वहां हीरे की घंटी पर काम करने वाले लगभग 250 श्रमिकों का वेतन चुका दिया और अन्य श्रमिकों के वेतन भी मंगलवार तक चुका देने का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो