scriptविश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश की कवायद शुरू | PhD admission exercise started in the university | Patrika News
सूरत

विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश की कवायद शुरू

– विद्यार्थियों के पास से मंगाए प्रपोजल, 31 मई तक जमा करने होंगे पीएचडी प्रपोजल
 

सूरतMay 18, 2021 / 02:00 pm

Divyesh Kumar Sondarva

विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश की कवायद शुरू

विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश की कवायद शुरू

सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) ने विभिन्न संकायों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों से प्रपोजल मंगवाए हैं। इन प्रपोजल को 31 मई तक जमा करने का आदेश दिया गया है। विद्यार्थी इसे ओनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह जमा करवा सकते हैं।
वीएनएसजीयू ने कोरोना संक्रमण के बीच आठ माह पहले पीएचडी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। तीन माह पहले पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस बार नेगेटिव मार्किंग प्रणाली को दूर किया गया था। इस कारण रेकॉर्ड ब्रेक परिणाम आया। इसके बाद आगे की प्रक्रिया को लेकर कई तरह के प्रश्न खड़े होने लगे। कोरोना की दूसरी लहर के कारण पुनः: प्रवेश प्रक्रिया स्थगित होने का डर सताने लगा। लेकिन वीएनएसजीयू ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों से प्रपोजल मंगवाने की घोषणा कर दी है। प्रपोजल भी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया का एक हिस्सा है। विद्यार्थियों को प्रपोजल की पांच कोपी तैयार कर अनुस्नातक विभाग में मेल के माध्यम से जमा करने का आदेश दिया गया है। प्रपोजल जमा हो जाने के बाद प्रपोजल प्रेजेंटेशन की तिथि वीएनएसजीयू की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Home / Surat / विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश की कवायद शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो