scriptसंदिग्ध युवक की खोज में जुटी पुलिस | Police in search of suspicious youth | Patrika News
सूरत

संदिग्ध युवक की खोज में जुटी पुलिस

दो साल की मासूम का अपहरण कर बलात्कार का मामला

सूरतSep 20, 2018 / 12:47 pm

Dinesh M Trivedi

patrika

संदिग्ध युवक की खोज में जुटी पुलिस

सूरत. उधना पुलिस ने दो साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में शक के दायरे में आए युवक की खोज शुरू कर दी है। पुलिस ने पीडि़त बच्ची के पिता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध युवक का स्कैच भी तैयार किया है। जिसके जरिए उसके बारे में पुलिस की अलग अलग टीमें पूछताछ में जुटी है।
हालांकि पुलिस को उसका कोई ठोस सुराग नहीं मिला पाया है। उल्लेखनीय है सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम लापता हो गई थी। शाम पांच बजे वह बेसुध हालात में रेलवे पटरी के पास झाडिय़ों में मिली थी। उसके गुप्तांग व गर्दन पर चोंटों के निशान थे। घटना के संबंध में उसके पिता ने तीन चार दिन से उसकी दुकान पर आने वाले ३० साल के एक युवक पर अपहरण व बलात्कार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
पांच सौ रुपए चंदा नहीं देने पर चाकू से किया जानलेवा हमला

सूरत. पूणागाम इलाके में गणेशोत्सव के लिए चंदा नहीं देने पर एक व्यापारी पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के संंबध में पुलिस ने तीन जनों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक नाना वराछा वर्धमान सोसायटी निवासी विपुल पुत्र चना गजेरा की पूणागा गुरुकृपा सोसायटी में श्रीनाथ इलेक्ट्रोनिक्स के नाम से दुकान है। कुछ दिन पूर्व अश्विन नाम का एक युवक उसके पास गणेशोत्सव के लिए ५०० रुपए चंदा लेने के लिए आया था। विपुल ने मना किया तो उसे एक थप्पड़ मार दी और धमकी दी कि चंदा तो देना ही पड़ेगा।
उसके बाद मंगलवार रात खुशाल, अश्विन व कार्तिक उसकी दुकान पर आए। उन्होंने फिर पांच सौ रुपए मांगे। विपुल ने मना किया तो उन्होंने उसे दुकान से बाहर खींच लिया और पीटा। उसके बाद खुशाल ने चाकू से सिर और सीने में वार कर दिए और तीनों वहां से फरार हो गए। गंभीर हालात में लोगो ने विपुल को स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटना के संबंध मेंं विपुल की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Surat / संदिग्ध युवक की खोज में जुटी पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो