scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताई निर्वाचन क्षेत्र की समस्या | Prime Minister Narendra Modi told the problem of constituency | Patrika News
सूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताई निर्वाचन क्षेत्र की समस्या

संघ प्रदेश दमण-दीव के सांसद लालु पटेल मिले

सूरतJul 20, 2019 / 07:13 pm

Dinesh Bhardwaj

patrika

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताई निर्वाचन क्षेत्र की समस्या

दमण. संसदीय क्षेत्र दमण-दीव के सांसद लालु पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्या बताई। बातचीत में पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि संघ प्रदेश दमण-दीव में दीव के किसान पुर्तगाली शासनकाल से खेती करते आ रहेहै और उन्हें संघ प्रदेश प्रशासन ने सरकारी जमीन खाली करने के आदेश दिए है। सांसद ने संघ प्रदेश दमण-दीव और दादरा नगर हवेली के विलय के विषय में प्रधानमंत्री के समक्ष चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि इस संबंध में जो भी निर्णय हो उसमें दमण-दीव का हित होना चाहिए। इसके अलावा सांसद लालु पटेल ने दमण-दीव को कोस्टल रेग्युलेशन जोन-2 में शामिल किए जाने तथा दीव को आईलैड घोषित किए जाने की मांग भी प्रधानमंत्री से की और बताया कि स्थानीय निकाय में चुने हुए सरपंच और जनप्रतिनिधियों को अतिरिक्त अधिकार दिए जाने की मांग की। वहीं, बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी से सांसद पटेल ने शहरी विस्तार में एफएसआई बढ़ाने एवं दमण-दीव के बच्चे के गुजरात में जन्म होने के बावजूद उसे संघ प्रदेश दमण-दीव से जन्म पंजीकरण मिलने की मांग की है। सभी मसलों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानकारी लेकर आवश्यक सहयोग का आश्वासन सांसद लालु पटेल को दिया बताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो