scriptदेह व्यापार के अड्डे पर छापा, दो महिलाओं समेत चार को पकड़ा | Prostitution base raided, four including two women arrested #Taken lo | Patrika News
सूरत

देह व्यापार के अड्डे पर छापा, दो महिलाओं समेत चार को पकड़ा

 
#मालिकों को भुगतान किए बिना ही खरीदी गई दुकानों पर ले लिया लोन

सूरतNov 27, 2022 / 05:14 pm

Dinesh M Trivedi

देह व्यापार के अड्डे पर छापा, दो महिलाओं समेत चार को पकड़ा

देह व्यापार के अड्डे पर छापा, दो महिलाओं समेत चार को पकड़ा


सूरत. पुलिस की एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने डिंडोली में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मार कर दो महिलाओं समेत चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 90 हजार 390 रुपए भी जब्त किए है। पुलिस के मुताबिक डिंडोली मार्क प्वाइंट निवासी मीना गोहिल व उसकी बहीन उमा सरवैया दोनों मिल कर अपने फ्लैट में स्पा की आड में देहव्यापार करवाती थी। उन्होंने भारतीय मूल की चार मजबूर महिलाओं का अपने यहां रखा था। जिनसे वे देह व्यापार करवाती थी।
गोडादरा प्रियंका सोसायटी निवासी दलाल अश्विन पटेल के जरिए ग्राहकों को बुलाती थी। ग्राहकों से मिलने वाले रुपयों से अपना कमीशन निकालती थी। उनके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मारा। उस समय एक ग्राहक वराछा प्रमुख छाया सोसायटी निवासी चिराग उर्फ संजय बाबरिया वहां मौजूद था। पुलिस ने चारों महिलाओं को मुक्त करवा कर आरोपी चिराग, अश्विन, मीना व उमा को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ ङ्क्षडडोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।
————-
मालिकों को भुगतान किए बिना ही खरीदी गई दुकानों पर ले लिया लोन

सूरत. तीन जनों ने सात दुकानों का सौदा किया और उनका भुगतान किए बिना ही भरोसे का फायदा उठा कर उन दुकान पर बैंक से लोन ले लिया। इस संबंध में दुकानों के मालिकों की शिकायत पर वेसू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक न्यू कोसाड साईं पैलेस निवासी केतन मांडविया, प्रकाश मुंदड़ा व अनुज भसीन ने मिल कर भीमराड़ आशीर्वाद इंकलेव निवासी रुपेश जाजू व उनके ममेरे भाई करण बंग के साथ धोखा किया।
नियोजित साजिश के तहत रूपेश की पांच दुकानों व करण की दो दुकानों का सौदा किया। भुगतान के रूप में केतन ने चैक देकर दुकानों के रजिस्टर्ड दस्तावेज बना लिए। रुपेश ने चैक बैेंक में डाले तो चैक बाउन्स हो गए। इस बीच तीनों ने दुकानों पर बैंक ऑफ बडौदा से लोन ले लिया। पैमेंट की मांग करने पर दुबारा चैक दिए वे चैक भी बाउन्स हो गए। इस पर रुपेश ने प्राथमिकी दर्ज करवाई।
—————————————

Home / Surat / देह व्यापार के अड्डे पर छापा, दो महिलाओं समेत चार को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो