scriptक्वारंटाइन मियाद घटाने की मांग | Quarantine period demand reduced | Patrika News
सूरत

क्वारंटाइन मियाद घटाने की मांग

फोस्टा प्रतिनिधिमंडल मनपा आयुक्त से मिला

सूरतJun 04, 2020 / 09:03 pm

Dinesh Bhardwaj

क्वारंटाइन मियाद घटाने की मांग

क्वारंटाइन मियाद घटाने की मांग

सूरत. कपड़ा बाजार खुलने के साथ ही राजस्थान समेत अन्य प्रदेश से प्रवासी व्यापारी सूरत आने की मंशा जताने लगे हैं, लेकिन 14 दिवसीय क्वारंटाइन मियाद होने से वे आने में कतरा रहे हैं। इस मामले में गुरुवार को फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने महानगरपालिका आयुक्त बंछानिधि पाणि से मुलाकात की है। इस संदर्भ में फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि एक जून से कपड़ा बाजार ऑड-ईवन पद्धति से चालू हो गया है और कपड़ा व्यापारी मार्केट आने लगे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी अभी सूरत से बाहर हैं। वे यहां आकर तीन माह से अटका व्यापार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन 14 दिवसीय क्वारंटाइन के नियम से आने में कतरा रहे हैं। ऐसी स्थिति में क्वारंटाइन की अवधि सात दिवस किए जाने की मांग मनपा आयुक्त से की गई। इस पर मनपा आयुक्त ने उन्हें बताया कि केस कम होने पर अवश्य छूट दी जा सकती है, फिलहाल सात दिन की अवधि बीतने के बाद ही इस बारे में कुछ निर्णय किया जा सकेगा। मुलाकात के दौरान फोस्टा प्रतिनिधिमंडल को मनपा आयुक्त ने कोविड-19 संबंधित गाइडलाइन के पालन की हिदायत भी दी है। प्रतिनिधिमंडल में फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के अलावा सहसचिव पुरुषोत्तम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रंगनाथ सारड़ा आदि मौजूद थे।

Home / Surat / क्वारंटाइन मियाद घटाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो