scriptRahul Gandhi: राहुल गांधी सूरत कोर्ट में हुए पेश, कहा- गुनाह कबूल नहीं | Rahul Gandhi appeared in Surat court, said - do not confess guilt | Patrika News
सूरत

Rahul Gandhi: राहुल गांधी सूरत कोर्ट में हुए पेश, कहा- गुनाह कबूल नहीं

सूरत के विधायक पूर्णेश मोदी ने की है मानहानि की शिकायत, अगली सुनवाई 10 दिसम्बर को

सूरतOct 10, 2019 / 12:20 pm

Sandip Kumar N Pateel

Rahul Gandhi:  राहुल गांधी सूरत कोर्ट में हुए पेश, कहा- गुनाह कबूल नहीं

Rahul Gandhi: राहुल गांधी सूरत कोर्ट में हुए पेश, कहा- गुनाह कबूल नहीं

सूरत. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को सूरत चीफ कोर्ट में पेश हुए। सूरत पश्चिम विधानसभा के विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि की शिकायत की है। कोर्ट ने समन जारी कर राहुल गांधी को 10 अक्टूबर को सूरत कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।

सुबह साढ़े दस बजे राहुल गांधी चीफ कोर्ट में पेश हुए। पौने ग्यारह बजे न्यायाधीश ने प्ली रेकर्ड की कार्रवाई शुरू की गई। शिकायतकर्ता की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा की क्यां उन्हें अपना गुनाह कबूल है, तो राहुल गांधी ने इनकार कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 10 दिसम्बर का दिन तय कर दिया।
पेशी से हंमेशा के लिए मुक्ति की मांग की

Rahul Gandhi: राहुल गांधी सूरत कोर्ट में हुए पेश, कहा- गुनाह कबूल नहीं

राहुल गांधी के अधिवक्ता किरीट पानवाला ने बताया कि पेशी के दौरान उन्होंने राहुल गांधी की ओर से कोर्ट को एक अर्जी सौंपी है और पेशी से हंमेशा के लिए मुक्ति की मांग की है। इस तरह के मामलों में इस तरह की मांग की जा सकती है। हालांकि कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए भी 10 दिसम्बर का दिन तय कर दिया है।
कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तबदील

Rahul Gandhi: राहुल गांधी सूरत कोर्ट में हुए पेश, कहा- गुनाह कबूल नहीं
राहुल गांधी की सूरत कोर्ट में पेश को लेकर पुलिस सुबह से ही मुस्तैद हो गई थी। उनके रूट के अलावा सूरत कोर्ट को भी पुलिस छावनी में तबदील कर दिया था। पक्षकार और वकीलों को तक कोर्ट में प्रवेश करने पर कुछ देर के लिए रोक लगा दी थी। मेटल डिटेक्टर और तलाशी लेने के बाद ही कुछ लोगों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा था।

Home / Surat / Rahul Gandhi: राहुल गांधी सूरत कोर्ट में हुए पेश, कहा- गुनाह कबूल नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो