scriptपांच इंच बारिश से दमण तर-बतर | Rain in Daman | Patrika News
सूरत

पांच इंच बारिश से दमण तर-बतर

निचले इलाकों में भरा पानी

सूरतAug 31, 2021 / 09:50 pm

Gyan Prakash Sharma

पांच इंच बारिश से दमण तर-बतर

पांच इंच बारिश से दमण तर-बतर

दमण. दमण में मंगलवार सुबह से शाम तक तेज बारिश का दौर चला और पांच इंच बारिश दर्ज की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार दमण में सुबह से तेज बारिश प्रारम्भ हो गई थी जो कि शाम तक चलती रही। इस दौरान शहर के सभी मार्गों पर पानी जमा हो गया और निचले इलाकों में दिक्कत पैदा हुई। मोटी दमण के लुहार फलिया में पानी भर गया। सूचना मिलने पर नगरपालिका ने पानी को निकाला। इस बार मानसून के दौरान अभी तक शहर में 62 ईंच बरसात दर्ज की जा चुकी है।

वलसाड में तीन इंच बरसात दर्ज


वलसाड. कई दिनों के बाद वलसाड में बरसात ने जोरदार इंट्री की और कई इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी कर दी। मंगलवार को कई जगहों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सोमवार रात से ही बरसात शुरू होने के कारण निले इलाकों में पानी भर गया था। बरसात के कारण नदियों में बहाव भी तेज हो गया है। बरसात के कारण काश्मीर नगर, जरीवाड और वलसाड पारडी के कुछ इलाकों में पानी भर गया था। इसके कारण कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर हटाया गया। औरंगा नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण आसपास के लोगों को नदी तट पर जाने से मना कर दिया गया था। तिथल रोड पर बरसात का पानी भर जाने समस्या खड़ी हो गई थी। शाम को बरसात का जोर कम होने पर पानी उतरने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने तीन तीन तक भारी बरसात का अनुमान व्यक्त किया है जिससे प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सूचना दी है।

Home / Surat / पांच इंच बारिश से दमण तर-बतर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो