scriptनिकली रैली, गूंजे जयकारे | Rally rumored, cheers | Patrika News
सूरत

निकली रैली, गूंजे जयकारे

53वें वीतराग विज्ञान शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत

सूरतMay 19, 2019 / 09:30 pm

Dinesh Bhardwaj

patrika

निकली रैली, गूंजे जयकारे

सूरत. शहर में मजूरागेट के निकट दयालजी आश्रम परिसर में रविवार से 53वें वीतराग विज्ञान शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत जिनेंद्र शोभायात्रा के साथ की गई। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और मार्ग में जिनेंद्र भगवान के जयकारे लगाते हुए चले।
शिविर आयोजक परिवार के संजय दीवान ने बताया कि पं. टोडरमल स्मारक ट्रस्ट, जयपुर द्वारा संचालित श्रीवीतराग विज्ञान शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर का 53वां आयोजन शहर में मजूरागेट के निकट दयालजी आश्रम परिसर में रविवार से शुरू किया गया। पांच जून तक आयोजित 18 दिवसीय शिविर में जैन धर्म की शिक्षाओं का अध्यापन अंतर्राष्ट्रीय विद्वान डॉ. हुकमीचंद भारिल्ल एवं मोटिवेटर सुमतप्रकाश खनियांधाना के साथ 75 सदस्यों की टीम कराएगी। शिविर की शुरुआत में रविवार सुबह श्रीजिनेंद्र शोभायात्रा नानपुरा के दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष मौजूद रहे और बाद में विभिन्न मार्ग से होकर दयालजी आश्रम पहुंचे। यहां पर बाद में सिंहद्वार उद्घाटन, ध्वजारोहण, प्रवचन मंडप के बाद डॉ. हुकमीचंद भारिल्ल के प्रवचन हुए और उनके बाद बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाश खनियांधाना ने श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनाए।

Home / Surat / निकली रैली, गूंजे जयकारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो