scriptALERT : रात में ऑटो रिक्शा में बैठने से पहले ये खबर जरुर पढ़े | Read this news before sitting in an auto rickshaw at night | Patrika News
सूरत

ALERT : रात में ऑटो रिक्शा में बैठने से पहले ये खबर जरुर पढ़े

– पैसेन्जरों को रिक्शा में बिठा कर चाकू की नोक पर लूटने वाले को जनों को पुणागाम पुलिस ने पकड़ा Punagaram Police caught the people who robbed Passengers in a rickshaw and robbed them at the tip of the knife.

सूरतJan 18, 2021 / 09:37 am

Dinesh M Trivedi

ALERT : रात में ऑटो रिक्शा में बैठने से पहले ये खबर जरुर पढ़े

ALERT : रात में ऑटो रिक्शा में बैठने से पहले ये खबर जरुर पढ़े

सूरत. तीन दिन पूर्व एक युवक को ऑटो रिक्शा में बैठाकर मोबाइल व नकदी लूटने वाले गिरोह के दो जनों को पुणागाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, चाकू, नकदी व ऑटो रिक्शा मिलाकर 63 हजार 600 रुपए का सामान जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक, गोडादरा पटेल नगर निवासी अंगदसिंह ठाकुर व पुर्णिमानगर निवाीस विशालसिंह ने मिल कर पुणागाम सत्यनारायण नगर राधा कृष्ण कॉम्प्लेक्स निवासी निकुंज गोहिल (24) को लूटा था। गुरुवार रात एक बजे घर लौटने के लिए वह उनकी ऑटो रिक्शा में सवार हुआ था। केनाल रोड पर पोलारिस मॉल के निकट लघुशंका करने के बहाने उन्होंने रिक्शा रोकी।
फिर चाकू दिखा कर मोबाइल फोन, 2 हजार 500 रुपए और बैग जिसमें एटीएम समेत अन्य कागजात थे, लूट लिया और फरार हो गए थे। निकुंज की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। दोनों ने पुणागाम इलाके से ही ऑटो रिक्शा चुराना और फिर उसका इस्तेमाल कर निकुंज को लूटना कबूल किया है। उनसे अन्य मोबाइल फोन व लूट की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

कपड़ा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी

सूरत. चौटाबाजार के एक व्यापारी से 1.65 लाख रुपए का कपड़ा उधार लेकर तीन जनों द्वारा उससे धोखाधड़ी की। इस संबंध में पालनपुर केनाल रोड राजहंस विंग निवासी पीडि़त प्रवीणसिंह खेर की प्राथमिकी के आधार पर अठवालाइन्स पुलिस ने उधना रविराज सोसायटी निवासी कैलाश कारवा, कामरेज स्वप्न विला सोसायटी निवासी नितेश भैसाणिया व उधना सैफी कॉम्प्लेक्स निवासी प्रदीप सुराणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीनों ने प्रदीप से गत 17 अक्टूबर को लेडिज कुर्तियां ली लेकिन उनका भुगतान नहीं किया।

Home / Surat / ALERT : रात में ऑटो रिक्शा में बैठने से पहले ये खबर जरुर पढ़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो