scriptदमण में चला स्वच्छता अभियान | Sanitation campaign launched in Daman | Patrika News
सूरत

दमण में चला स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान में सरकारी विभाग, सार्वजनिक स्थल, रोड़ व रास्ते, गार्डन परिसर, चौराहे, सरकारी आवासीय भूखंड आदि विशेष तौर से शामिलप्रशासक के सलाहकार एसएस यादव ने पीडब्ल्यूडी परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया

सूरतJul 23, 2019 / 08:44 pm

Sunil Mishra

patrika

दमण में चला स्वच्छता अभियान


सिलवासा. प्रदेश में स्वच्छता अभियान चल रहा है। मंगलवार को प्रशासक के सलाहकार एसएस यादव ने पीडब्ल्यूडी परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी उप सचिव राकेश दास, कार्यकारी अभियंता के वालंद, आरएम पटेल, जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉ.डी एम डुमरालिया, कृषि उपनिदेशक एनजी गांधी भी उपस्थित रहे।
स्वच्छता अभियान में सरकारी विभाग, सार्वजनिक स्थल, रोड़ व रास्ते, गार्डन परिसर, चौराहे, सरकारी आवासीय भूखंड आदि विशेष तौर से शामिल किए हैं। सफाई अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी परिसर में कूड़ा-करकट, कबाड़, पार्किंग स्थलों में फैली गंदगी, इमारतोंं पर जमी गर्द, मिट्टी व नालियों की सफाई देखते-देखते हो गई। शहर के बीचोबीच होने से पीडब्ल्यूडी परिसर की सफाई शीर्ष पर ली गई है। सफाई के दौरान लम्बे समय से पड़ा कबाड़ हटा दिया गया है। पेड़ों से गिरे पत्ते एवं सूखी टहनियों को साफ कर दिया गया। सफाई देखकर प्रशासक के सलाहकार खुश नजर आए। पीडब्ल्यूडी परिसर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सडक़, इमारत, ङ्क्षसंचाई विभाग के अलावा कृषि, मृदा सर्वेक्षण, जिला पशुपालन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय भी हैं।
प्रशासक के सलाहकार यादव का तबादला
दमण. दमण-दीव तथा दानह प्रशासक के सलाहकार एसएस यादव को तबादला कर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया है। भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय की नियुक्त समिति, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग उप सचिव स्मिता सारंगी ने एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में संयुक्त सचिव नियुक्त किया है। इसमें संघ प्रदेश दमण-दीव तथा दादरा नगर हवेली प्रशासक के सलाहकार आइएएस अधिकारी सज्जन सिंह यादव का संघ प्रदेश प्रशासन से तबादला कर उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर पदभार ग्रहण करने की तारीख से 5 वर्ष अथवा नए आदेश आने तक कार्यरत होंगे।

Home / Surat / दमण में चला स्वच्छता अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो