script18 से 44 वर्ष के लिए सेकंड डोज की शुरुआत, पहले दिन 3261 ने ली कोरोना वैक्सीन | Second dose started for 18 to 44 years, 3261 took corona vaccine on fi | Patrika News
सूरत

18 से 44 वर्ष के लिए सेकंड डोज की शुरुआत, पहले दिन 3261 ने ली कोरोना वैक्सीन

– अब तक 15.16 लाख लोगों को लगा टीका

सूरतJun 11, 2021 / 09:40 pm

Sanjeev Kumar Singh

18 से 44 वर्ष के लिए सेकंड डोज की शुरुआत, पहले दिन 3261 ने ली कोरोना वैक्सीन

18 से 44 वर्ष के लिए सेकंड डोज की शुरुआत, पहले दिन 3261 ने ली कोरोना वैक्सीन

सूरत.

शहर में कोरोना नियंत्रण में आने के साथ टीकाकरण अभियान को तेजी से पूरा किया जा रहा है। महानगरपालिका ने 10 जून से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन के दूसरा डोज देने की शुरुआत की है। पहले दिन 3261 लोगों ने वैक्सीन का सेकंड डोज लिया है। शहर में गुरुवार को कुल 14,538 लोगों को वैक्सीन दी गई है।
सूरत मनपा क्षेत्र में एक मई से 18 से 44 वर्ष के लिए वैक्सीन देना शुरू किया गया था। वैक्सीन डोज की संख्या सिमित होने के कारण बहुत कम लोगों को वैक्सीन लगी है। इस दौरान 5000 से 6000 लोगों को ही एक दिन में वैक्सीन दी गई थी, लेकिन 24 मई के बाद वैक्सीन सप्लाई में बढ़ोतरी होने के बाद वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ी है।
18 से 44 वर्ष के लिए सेकंड डोज की शुरुआत, पहले दिन 3261 ने ली कोरोना वैक्सीन
गुरुवार को शहर में 14538 लोगों को वैक्सीन दी गई है। इसमें 18 से 44 वर्ष के 8957 लोगों को प्रथम डोज और 3261 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1283 लोगों को प्रथम डोज और 838 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। अब तक शहरी क्षेत्र में कुल 15 लाख 16 हजार 583 लोगों को वैक्सीन दी गई है।

Home / Surat / 18 से 44 वर्ष के लिए सेकंड डोज की शुरुआत, पहले दिन 3261 ने ली कोरोना वैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो