scriptSEVA SAPTAH: 30 वार्ड और 896 यूनिट रक्त संग्रहित | SEVA SAPTAH: 30 wards and 896 units of blood stored | Patrika News
सूरत

SEVA SAPTAH: 30 वार्ड और 896 यूनिट रक्त संग्रहित

सेवा सप्ताह के अंतिम दिन युवा मोर्चा ने संभाली कमान

सूरतSep 20, 2020 / 09:38 pm

Dinesh Bhardwaj

SEVA SAPTAH: 30 वार्ड और 896 यूनिट रक्त संग्रहित

SEVA SAPTAH: 30 वार्ड और 896 यूनिट रक्त संग्रहित

सूरत. पीएम मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष में भाजपा महानगर इकाई की ओर से आयोजित सेवा सप्ताह के समापन मौके पर रविवार को महानगर के सभी 30 वॉर्डों में रक्तदान शिविर के आयोजन किए गए। शिविरों का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा इकाई की देखरेख में किए गए और इसमें 896 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
भाजपा महानगर इकाई अध्यक्ष नितिन ठाकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा सप्ताह की शुरुआत 14 सितम्बर से महानगर के प्रत्येक वार्ड में विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के साथ की गई थी। इस दौरान सूरत महानगर की सभी 12 विधानसभा में 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व साधन वितरण, सभी 30 वार्ड में निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर, महानगर की 70 सेवा बस्ती व नॉन कोविड-19 अस्पताल में फल वितरण, कोविड-19 अस्पताल में जरुरतमंद कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेशन कैम्प के अलावा बूथ स्तर पर पौधारोपण व पौधा वितरण के आयोजन किए गए। सेवा सप्ताह के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति संकल्प, वर्चुअल सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य और व्यक्तित्व से जुड़ी 70 स्लाइड की प्रदर्शनी भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई। सेवा सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को युवा मोर्चा इकाई ने सभी 30 वार्डों में रक्तदान शिविर के आयोजन किए और इनमें 896 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में रक्तदान के लिए करीब 1300 युवाओं ने पंजीकरण करवाया था।

Home / Surat / SEVA SAPTAH: 30 वार्ड और 896 यूनिट रक्त संग्रहित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो