scriptशीतला सप्तमी मनाएंगे आज | Sheetala will celebrate Saptami today | Patrika News
सूरत

शीतला सप्तमी मनाएंगे आज

अष्टमी पर गुरुवार को रहेगी मंदिरों में महिलाओं की भीड़

सूरतMar 26, 2019 / 08:55 pm

Dinesh Bhardwaj

patrika

शीतला सप्तमी मनाएंगे आज

सूरत. धूलेटी से शुरू हुए सोलह दिवसीय गणगौर पर्व के सातवें दिन बुधवार को शीतला सप्तमी का त्योहार मनाया जाएगा। शीतला माता को ठंडे व्यंजनों का भोग परोसकर सुख, समृद्धि एवं आरोग्य की मन्नत मांगी जाएगी। वहीं, अष्टमी गुरुवार को मंदिरों में शीतला माता को मनाने वाली श्रद्धालु महिलाओं की अधिक भीड़ रहेगी। शीतला सप्तमी बुधवार को होने से ज्यादातर महिलाएं अष्टमी को ही शीतला माता की पूजा-आराधना करेगी। शीतला सप्तमी के मौके पर शहर के विभिन्न क्षेत्र के मंदिरों में प्रवासी राजस्थानी महिलाएं मौजूद रहकर शीतला माता की विधिविधान से पूजा-अर्चना करेगी। माता की विशेष पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं ने एक दिन पहले मंगलवार को कई व्यंजन बनाए। व्यंजन बनाने का दौर बुधवार को भी घरों में चलेगा और महिलाएं रसोईघर में पुआ, पापड़ी, रायता, राबड़ी समेत सात प्रकार के व्यंजन शीतला माता को परोसने के लिए बनाएगी।

बिंदोळे की होगी शुरुआत


शीतला सप्तमी बुधवार के बाद गणगौर पर्व में बिंदोळे की शुरुआत होगी। शीतला माता की पूजा-अर्चना और भोग परोसने के बाद ईसर-गौर की प्रतिमाओं को पानी पिलाने और घर-घर में बिंदोळा देने की परम्परा का निर्वाह राजस्थानी महिलाएं करेगी। इस दौरान शहर के कई प्रवासी राजस्थानी बहुल इलाकों में सजी-धजी महिलाएं व युवतियां पहले घर में ईसर-गौर की प्रतिमा का शृंगार कर बाद में एक सोसायटी-अपार्टमेंट से दूसरी सोसायटी-अपार्टमेंट में ले जाती दिखाई देगी।

Home / Surat / शीतला सप्तमी मनाएंगे आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो