scriptSILWASA NEWS: बंदिशों के चलते धर्मस्थल आगे भी रहेंगे बंद | SILWASA NEWS: Dharmasthala will remain closed due to restrictions | Patrika News
सूरत

SILWASA NEWS: बंदिशों के चलते धर्मस्थल आगे भी रहेंगे बंद

अधिकमास में भी नहीं खुलेंगे पट

सूरतSep 21, 2020 / 06:08 pm

Dinesh Bhardwaj

SILWASA NEWS: बंदिशों के चलते धर्मस्थल आगे भी रहेंगे बंद

SILWASA NEWS: बंदिशों के चलते धर्मस्थल आगे भी रहेंगे बंद

सिलवासा. प्रशासन ने शर्ताें के आधार पर मंदिर व अन्य धर्मस्थान चालू करने की इजाजत दे दी है, मगर संचालक व प्रबंधन कमेटी मंदिरों के पट दर्शनार्थियों के लिए खोलने के मूड में नहीं है। 18 सितम्बर से आरम्भ हो रहे अधिकमास में भी शहर के मंदिर बंद रहेंगे।
सिलवासा में मंदिर व देवस्थान बंद रहने से भक्त परेशान हैं। प्रबंधन कमेटियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से यह राहतभरा कदम है लेकिन, इसका लाभ लेना इतना आसान नहीं है। कोरोना से बचाव व सावधानियों के मद्देनजर प्रशासन ने जो शर्तें रखी हैं, उनका परिपालन मुसीबत से कम नही है। अनलॉक-2.0 से प्रशासन ने चरणबद्ध लोगों को राहत, देवस्थान व व्यापार-धंधे में रियायत दी है। देशभर में शर्तों के साथ बड़े-बड़े मंदिर चालू हो गए हैं। यह राहत कंटेनमेंट जोन में नहीं मिली है। दादरा नगर हवेली में व्यापक छूट के बाद मंदिर व धर्मस्थान नहीं खुल रहे हैं। मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं पर कड़ी पाबंदियों के चलते प्रबंधन कमेटी मुसीबत मोल लेना नहीं चाहती। 18 सितम्बर से अधिमास की शुरूआत होगी, जिसमें मंदिर व देवालय बंद रहने से श्रद्धालुओं को घर पर ही पूजा-पाठ करना होगा।
प्रशासन द्वारा जारी शर्तें-
-श्रद्धालु आपस में व्यापक दूरी रख एक-एक कर पूजा व दर्शन
-भक्तों को मास्क व सोशल डिस्टेंस का अनिवार्यत पालन
-मंदिर में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग, ताप व स्वास्थ्य चेकिंग
-देवस्थान के सभी स्थानों को बार-बार सेनेटाइज करना
-रिकॉर्ड भजन-गीत बजा सकते हैं, गायकों को अनुमति नहीं
-प्रसाद वितरण पर पूर्णतया रोक
-मंदिरों में भक्तों को महाप्रसाद, फल-फूल चढ़ावा आदि बंद
-मुख्य गेट पर हेंड सैनेटाइजर की व्यवस्था
-खांसी, जुकाम, बुखार वाले मंदिरों को अंदर घुसने की मनाही
-भक्तों के मंदिर में मूर्ति, धार्मिक पुस्तकें आदि छूने की अनुमति नहीं व सभा पर पूर्णतया प्रतिबंध
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो