scriptआवास बचाने के लिए धरने पर बैठे मनपा सफाईकर्मी | smc workers sitting on dharna to save own house | Patrika News
सूरत

आवास बचाने के लिए धरने पर बैठे मनपा सफाईकर्मी

रामधुन गाकर जताया विरोध, अधिकारियों से ठोस आश्वासन मिलने पर खत्म हुआ धरना

सूरतJan 25, 2021 / 06:57 pm

विनीत शर्मा

आवास बचाने के लिए धरने पर बैठे मनपा सफाईकर्मी

आवास बचाने के लिए धरने पर बैठे मनपा सफाईकर्मी

सूरत. अपने आवास बचाने के लिए सूरत महानगर पालिका मुख्यालय की पार्किंग परिसर में सफाईकर्मियों ने रामधुन गाकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म कर दिया।

शहर के रामपुरा स्थित काजीपुरा 44 चाल में रहने वाले मनपा सफाईकर्मियों के आवास व मकानों को तोडऩे के मनपा के निर्णय के विरोध में सफाई कर्मचारी सोमवार सुबह मनपा मुख्यालय में जमा हुए। मुख्यालय के पार्किंग परिसर में धरने पर बैठे सफाईकर्मियों ने वहां रामधुन गाना शुरू कर दिया।
सफाईकर्मियों के इस प्रदर्शन को समर्थन दे रहे अखिल भारतीय सफाई कामदार संगठन के अध्यक्ष किरीटसिंह वाघेला ने आरोप लगाया कि मनपा प्रशासन सफाईकर्मियों के आवास व मकान तोडक़र उन्हें बेघर करना चाहता है। सूरत इंटक के प्रवक्ता शान खान ने कहा कि मनपा प्रशासन को उसी जगह पर आवास बनाकर सफाई कर्मचारियों को देने चाहिए।
इस अवसर पर बाबासाहेब अंबेडकर सफाई कामदार यूनियन के अध्यक्ष जयंतीभाई वाघेला, रितेश सोलंकी, कमलेश सोलंकी, प्रकाश राठोड़, महेश सोलंकी, मनोज वाघेला, मुकेश सोलंकी समेत अन्य सफाईकर्मी महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Home / Surat / आवास बचाने के लिए धरने पर बैठे मनपा सफाईकर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो