scriptSOCIAL PRIDE NEWS: पद्मश्री अवार्ड पाने वाली रमीला गामित विशेष रूप से सम्मानित | SOCIAL PRIDE NEWS: Padma Shri awardee Ramila Gamit specially honored | Patrika News
सूरत

SOCIAL PRIDE NEWS: पद्मश्री अवार्ड पाने वाली रमीला गामित विशेष रूप से सम्मानित

जिला प्रभारी मंत्री के हाथों कई प्रतिभाएं सम्मानित

सूरतJan 27, 2022 / 07:52 pm

Dinesh Bhardwaj

SOCIAL PRIDE NEWS: पद्मश्री अवार्ड पाने वाली रमीला गामित विशेष रूप से सम्मानित

SOCIAL PRIDE NEWS: पद्मश्री अवार्ड पाने वाली रमीला गामित विशेष रूप से सम्मानित

बारडोली. सूरत व तापी जिले में 73वां गणतन्त्र दिवस कोविड गाइडलाइन के तहत बुधवार को सादगी के साथ मनाया गया। तापी जिला स्तर का कार्यक्रम व्यारा की दक्षिणापथ विविधलक्षी विद्यालय में राज्य के कृषि, ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स मंत्री एवं तापी जिला प्रभारी मुकेश पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर तापी जिला और गुजरात का गौरव पद्मश्री अवार्ड पाने वाली सोनगढ़ तहसील के टापरवाड़ा गांव की महिला रमीला रायसिंह गामित को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि देश में गुजरात कृषि, ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में अग्रसर रहा है। जिसका उत्तम उदाहरण तापी जिला की रमीला गामित है। जिन्होंने आदिवासी बहुल तापी जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री के हाथो जिला कलक्टर एचके वढवाणिया को 25 लाख रुपए का चेक दिया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी समेत स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के कुल 11 अधिकारी व कर्मचारियों को कार्यक्रम स्थल पर कोरोनारोधी बूस्टर डोज दी गई। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक सुजाता मजूमदार के मार्गदर्शन के तहत बीबी चोवटिया की अगुवाई में पुलिस परेड, वोली फायरिंग का आयोजन हुआ। उधर सूरत जिले में भी लगातार दूसरे साल कोरोना गाइडलाइन के तहत 73वां गणतंत्र दिवस बुधवार को मनाया गया। बारडोली तहसील स्तर का कार्यक्रम तालुका सेवा सदन में सहायक कलक्टर एसएस लोढ़ा के हाथों ध्वजवंदन के साथ किया गया। बारडोली नगरपालिका में प्रमुख फाल्गुनी देसाई ने तिरंगा फहराया। सीनियर सिटीजन क्लब के प्रमुख दिनेश देसाई ने तिरंगे को सलामी दी। बारडोली शहर और तहसील की स्कूल-कॉलेजो में भी सादगीपूर्ण तरीके से ध्वजवंदन समारोह आयोजित हुआ। बारडोली की एमबी वामदोत हाईस्कूल में सेजवाड के दानवीर नाथुभाई डाह्याभाई पटेल परिवार की बेटी रिंकूबेन, धाराबेन, कृष्णा बेन और आईशा बेन के हाथो तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को गणवेश का वितरण किया गया। बारडोली की सरभोण हाईस्कूल, बीएबीएस हाईस्कूल, सरस्वती शिशुमंदिर में भी गणतन्त्र दिवस पर तिरंगे को सलामी दी गई। उधर सूरत जिला के पलसाणा, महुवा, मांडवी,ओलपाड, मांगरोल, कामरेज, उमरपाड़ा समेत तहसीलों में कोरोना गाइडलाइन साथ राष्ट्रीय त्योंहार मनाया गया।

Home / Surat / SOCIAL PRIDE NEWS: पद्मश्री अवार्ड पाने वाली रमीला गामित विशेष रूप से सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो