scriptSOCIAL PRIDE NEWS: वैक्सीनेशन सेंटर पर निर्धन बच्चों की पढ़ाई की भी चिंता | SOCIAL PRIDE NEWS: There is also concern about the education of poor c | Patrika News
सूरत

SOCIAL PRIDE NEWS: वैक्सीनेशन सेंटर पर निर्धन बच्चों की पढ़ाई की भी चिंता

सेवा के क्षेत्र में शहरवासियों के सेवाभाव का कोई जोड़ नहीं है। 90 दिनों से लगातार वैक्सीनेशन सेंटर के संचालन के साथ-साथ अब शांतम परिवार ने निर्धन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा संभालने का भी निश्चय किया है

सूरतJun 17, 2021 / 09:02 pm

Dinesh Bhardwaj

SOCIAL PRIDE NEWS: वैक्सीनेशन सेंटर पर निर्धन बच्चों की पढ़ाई की भी चिंता

SOCIAL PRIDE NEWS: वैक्सीनेशन सेंटर पर निर्धन बच्चों की पढ़ाई की भी चिंता

सूरत. सेवा के क्षेत्र में शहरवासियों के सेवाभाव का कोई जोड़ नहीं है। 90 दिनों से लगातार वैक्सीनेशन सेंटर के संचालन के साथ-साथ अब शांतम परिवार ने निर्धन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा संभालने का भी निश्चय किया है। निर्धन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए शांतम परिवार की प्राथमिक योजना में वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए पहुंचने वाले लोगों को स्वैच्छा बचत डिब्बा दिया जा रहा है। इस डिब्बे में वैक्सीनेट लोग सालभर तक रेजगारी (छुट्टे पैसे) जमा करेंगे और बाद में यह रेजगारी बड़ी रकम बनकर शहर व आसपास के जरुरतमंद निर्धन बच्चों का पढ़-लिखकर भविष्य संवारने में काम आएगी। इस संबंध में शांतम परिवार के विनोद अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले ही वेसू स्थित शांतम हॉल में गत 90 दिनों से संचालित वैक्सीनेशन सेंटर पर यह विचार आया और गुरुवार से इसकी शुरुआत भी कर दी गई। खुशी इस बात की और अधिक है कि पहले ही दिन सेंटर से सवा सौ बचत डिब्बे लोग लेकर गए हैं। शांतम परिवार के सदस्य आलोक रुंगटा, वरुण बंसल, बालकिशन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, रजत अग्रवाल समेत अन्य सेंटर पर वैक्सीन लेने आए लोगों को बचत डिब्बा की योजना के बारे में बता रहे हैं और जिन्हें यह योजना अच्छी लगी वे अपने साथ बचत डिब्बा लेकर गए हैं। इन डिब्बों में वे सालभर रेजगारी जमा करेंगे और बाद में शांतम परिवार के माध्यम से निर्धन व जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में सहयोगी बनेंगे। इस योजना में सबसे बड़ा कार्य पढऩे की ईच्छा रखने वाले जरुरतमंद व निर्धन बच्चों की तलाश है और उसके लिए जल्द ही टीम बनाकर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। शांतम हॉल में शांतम परिवार की ओर से गत 16 मार्च को वैक्सीनेशन सेंटर प्रारम्भ किया गया था और इसे गुरुवार को 90 दिन पूरे हो गए। यहां पर अभी तक 21 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीन दी जा चुकी है।

Home / Surat / SOCIAL PRIDE NEWS: वैक्सीनेशन सेंटर पर निर्धन बच्चों की पढ़ाई की भी चिंता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो