scriptबोरीवली और जयपुर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन | Special train will run between Borivali and Jaipur | Patrika News
सूरत

बोरीवली और जयपुर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

विशेष किराया होगा, बुकिंग शुरू

सूरतNov 03, 2019 / 09:29 pm

Sanjeev Kumar Singh

बोरीवली और जयपुर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

बोरीवली और जयपुर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने बोरीवली और जयपुर के बीच विशेष ट्रेन के दो फेरे चलाने का निर्णय किया है। इसकी बुकिंग रविवार से शुरू हो गई। पश्चिम रेलवे ने दीपावली की छुट्टियों के दौरान नियमित ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए कई होलीडे विशेष गाडिय़ां चलाई हैं। अब बोरीवली और जयपुर के बीच विशेष किराए वाली स्पेशल ट्रेन के दो फेरे चलाने का निर्णय किया गया है।
09752 बोरीवली-जयपुर स्पेशल ट्रेन 5 नवम्बर (मंगलवार) को रात 12.25 बजे बोरीवली से रवाना होगी और दूसरी रात 10.00 बजे जयपुर पहुंचेगी। 09751 जयपुर-बोरीवली स्पेशल ट्रेन 3 नवम्बर (रविवार) को जयपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई। यह सोमवार दोपहर 2.30 बजे बोरीवली पहुंचेगी।
इसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान, जनरल डिब्बे होंगे। यह वलसाड, सूरत, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर ठहरेगी। पश्चिम रेलवे ने दीपावली की छुट्टियों के दौरान नियमित ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए कई होलीडे विशेष गाडिय़ां चलाई हैं।

Home / Surat / बोरीवली और जयपुर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो