scriptग्रामीण क्षेत्र में वांकल सबसे बेहतर | ssc result in gujarat | Patrika News
सूरत

ग्रामीण क्षेत्र में वांकल सबसे बेहतर

एसएससी बोर्ड के परिणाम घोषित

सूरतJun 09, 2020 / 06:13 pm

विनीत शर्मा

result

ग्रामीण क्षेत्र में वांकल सबसे बेहतर

बारडोली. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा मार्च 2020 मे ली गई एसएससी (कक्षा 10) की परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्र मे सबसे ज्यादा परिणाम वांकल केंद्र का 89.65 फीसदी रहा। सबसे कम कड़ोद केंद्र का 42.70 फीसदी रहा। तापी जिले में उच्छल केंद्र का सबसे ज्यादा 70.48 फीसदी परिणाम घोषित हुआ और सबसे कम घाटा केंद्र का 20.15 फीसदी परिणाम रहा।
बारडोली केंद्र में सात छात्रों ने ए 1 ग्रेड प्राप्त किया। केंद्र की सरदार कन्या छात्रालाय, जेएम पटेल इंगलिश मीडियम स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा। सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ओलपाड़ केंद्र का परिणाम 59.50 फीसदी, बारडोली का 65.36 फीसदी, कठोर का 54.97 फीसदी, कोसंबा का 74.11 फीसदी, मांडवी का 49.38 फीसदी, महुवा का 79.84 फीसदी, सायण का 59.21 फीसदी, गंगाधरा का 52.96 फीसदी, मढ़ी का 56.39 फीसदी, वांकल का 89.65 फीसदी, लवाछा का 85.06 फीसदी, अनावल का 67.03 फीसदी, कीम का 65.33 फीसदी, चलथाण का 64.33 फीसदी, पसलाना का 63.35 फीसदी, गोडसंबा का 80.61 फीसदी, कामरेज का 76.61 फीसदी, करचेलिया का 66.86 फीसदी, कड़ोद का 42.70 फीसदी, उमरपाड़ा का 79.76 फीसदी, झंखवाव का 66.33 फीसदी, सेगवाछमा का 77.20 फीसदी, सरभोण का 85.29 फीसदी, अरेठ का 84.02 फीसदी, मांगरोल का 88.46 फीसदी, गामतलाव खुर्द का 63.87 फीसदी, वलवाड़ा का 77.46 फीसदी रहा।
उधर तापी जिले में 15 केन्द्रों पर परीक्षा ली गई थी। सोनगढ़ केंद्र का 62.73 फीसदी, वालोड का 36.07 फीसदी, व्यारा का 50.07 फीसदी, निजर का 66.35 फीसदी, कपूरा का 42.53 फीसदी, उकाई का 56.36 फीसदी, बुहारी का 23.13 फीसदी, उच्छल का 70.48 फीसदी, बाजीपुरा का 49.90 फीसदी, घाटा का 20.15 फीसदी, कुकरमुंडा का 36.29 फीसदी, मोहिनी का 45.12 फीसदी, उखलदा का 38.69 फीसदी, खोदड़ा का 44.36 फीसदी और डोलवण का परिणाम 53.58 फीसदी रहा।

Home / Surat / ग्रामीण क्षेत्र में वांकल सबसे बेहतर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो