scriptsurat airport, सूरत एयरपोर्ट पर तस्करी के सोने के साथ युवक पकड़ा | surat airport, gold smuggling, arrested, one man, rectum | Patrika News
सूरत

surat airport, सूरत एयरपोर्ट पर तस्करी के सोने के साथ युवक पकड़ा

कस्टम अधिकारियों ने अधिक जांच पड़ताल शुरू की

सूरतSep 25, 2019 / 11:54 am

Pradeep Mishra

surat airport, सूरत एयरपोर्ट पर तस्करी के सोने के साथ युवक पकड़ा

surat airport, सूरत एयरपोर्ट पर तस्करी के सोने के साथ युवक पकड़ा

सूरत
सूरत एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने मंगलवार को तस्करी के सोने के साथ एक युवक को धरदबोचा। इसके पास से 11 लाख रुपए का सोना लिक्विड फार्म में मिला। यह गुदामार्ग में छिपाकर ला रहा था। कस्टम अधिकारियों ने अधिक जांच पड़ताल शुरू की है।
कस्टम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शारजाह से सूरत लौटी फ्लाइट में से यात्री उतर कर एयरपोर्ट से बाहर जाने का प्रयास कर रहे थे, उस दौरान एक युवक पर शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने जांच शुरू की। जांच के दौरान शक गहराने पर उसकी शारीरिक जांच के लिए सिवील अस्पताल लाया गया। यहां अधिक जांच में उसने गुदामार्ग में सोना छिपाया होने का खुलासा हुआ। थाने के उल्हासनगर के मनोहर नाम के इस शख्स ने 280 ग्राम सोने को लिक्विड फॉर्म में दो कैप्सूल बनाकर छिपाया था। यह जानकार अधिकारी भी दंग रह गए। अधिकारियों ने मनोहर से आगे की जांच पड़ताल शुरू की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो