scriptसूरत और उधना आरपीएफ ने दो इ टिकट एजेंट पकड़े | Surat and Udhana RPF caught two e-ticket agents | Patrika News
सूरत

सूरत और उधना आरपीएफ ने दो इ टिकट एजेंट पकड़े

दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया

सूरतJun 14, 2019 / 10:48 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

सूरत और उधना आरपीएफ ने दो इ टिकट एजेंट पकड़े

सूरत.

सूरत और उधना रेलवे सुरक्षा बल ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापा मारकर दो इ टिकट एजेंट को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल छह इ टिकट बरामद हुए और जांच के दौरान 396 इ टिकट बनाने की जानकारी मिली है। दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरपीएफ सूरत के निरीक्षक ईश्वर सिंह यादव ने गुरुवार को जवानों के साथ बेगमपुरा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अब्बास नोमानी कोटावाला को 4 ई टिकटों के साथ गिरफ्तार किया। जांच के दौरान उसके पास 396 पीएनआर नम्बरों के तहत अलग-अलग टिकट की जानकारी मिली। जिनकी कीमत 4 लाख, 56 हजार रुपए है।
इसके अलावा उधना आरपीएफ के निरीक्षक एन. डी. भूटिया ने गुरुवार को उन गांव में श्रीराम मोबाइल शॉप से इ टिकट की कालाबाजारी करने वाले अशोक राय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह मोबाइल दुकान की आड़ में रेलवे टिकटों का अवैध धंधा करता था। उसके पास 2 टिकट बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि, रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा निरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने दो दिन में पलसाणा और कड़ोदरा क्षेत्र में दो इ टिकट एजेंट को गिरफ्तार कर कुल 46 इ टिकट बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 71 हजार 430 रुपए बताई गई है।

Home / Surat / सूरत और उधना आरपीएफ ने दो इ टिकट एजेंट पकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो