scriptSURAT KAPDA MANDI: एसजीटीटीए की कल से चुनाव प्रक्रिया शुरू | SURAT KAPDA MANDI: SGTTA election process begins from tomorrow | Patrika News
सूरत

SURAT KAPDA MANDI: एसजीटीटीए की कल से चुनाव प्रक्रिया शुरू

-रिंगरोड कपड़ा बाजार में एक दशक के बाद किसी व्यापारिक संगठन की चुनावी हलचल दिखेगी

सूरतJun 24, 2021 / 08:48 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: 10 साल में पहली बार हो रही है साफ-सफाई

SURAT KAPDA MANDI: 10 साल में पहली बार हो रही है साफ-सफाई

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के कपड़ा व्यापारियों के किसी व्यापारिक संगठन की चुनावी हलचल एक दशक से ज्यादा समय बाद रिंगरोड कपड़ा बाजार में गिनती के दिनों में देखने को मिलेगी। करीब चार वर्ष पूर्व गठित साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के 21 सदस्यों के चुनाव की गतिविधि शनिवार से नामांकन पत्र प्राप्ति की प्रक्रिया के साथ दिखाई देगी।
हजारों कपड़ा व्यापारियों की सूरत कपड़ा मंडी में अलग-अलग कई संगठन है। इन्हीं में शामिल करीब चार वर्ष पूर्व ही गठित साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की वर्ष 2021-25 के बोर्ड व कार्यकारिणी सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया शनिवार से नामांकन पत्र प्राप्ति के साथ प्रारम्भ होगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष सांवरप्रसाद बुधिया व महासचिव सुनीलकुमार जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के फाउंडर ट्रस्टी में से 13, ट्रस्टी में से 6 व आजीवन सदस्य के रूप में 2 सदस्य समेत कुल 21 सदस्यों का चुनाव कार्यक्रम तय किया गया है। चुनाव की देखरेख के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी बजरंगलाल गाडोदिया व सहचुनाव अधिकारी संदीप सिंघल को बनाया गया है।
-यूं चलेगा चुनावी कार्यक्रम

26 जून शनिवार को नामांकन पत्र प्राप्ति के बाद संभावित प्रत्याशी नामांकन भरकर 29 से 30 जून को शाम पांच बजे तक जमा करवा सकेंगे। इसके बाद एक जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और शाम पांच बजे उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी जाएगी। नामवापसी 3 जुलाई तक की जा सकेगी और अंतिम उम्मीदवारों की घोषणा 3 जुलाई शाम पांच बजे की जाएगी। इसके बाद 7 जुलाई को आवश्यक होने पर मतदान कार्यक्रम सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा और इसके आधे घंटे बाद मतगणना प्रारम्भ की जाएगी।
-यह हो रहे है निवृत्त

एसोसिएशन के निवृत्त होने वाले सदस्यों में सांवरप्रसाद बुधिया, सुनीलकुमार जैन, सुरेंद्र जैन, सचिन अग्रवाल, अरविंद वैद, मोहन अरोरा, सुभाष अग्रवाल, संतोष माखरिया, आशीष मल्होत्रा, सुनील मित्तल, विनोद अग्रवाल, महेश जैन, प्रदीप केजरीवाल, अवधेश टिकमानी, राजीव जैन, अनिल चावला, छीतरमल जैन, भंवरलाल जांगिड़, राजेंद्र जैन, जयप्रकाश छापरिया व विनोद अग्रवाल शामिल है।

Home / Surat / SURAT KAPDA MANDI: एसजीटीटीए की कल से चुनाव प्रक्रिया शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो