scriptSURAT NAVARATRI NEWS: आद्यशक्ति मां जगदम्बा का आराधना पर्व शुरू | SURAT NAVARATRI NEWS: Worship festival of Adyashakti Maa Jagdamba begi | Patrika News
सूरत

SURAT NAVARATRI NEWS: आद्यशक्ति मां जगदम्बा का आराधना पर्व शुरू

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष में शहर में कई कार्यक्रम आयोजित
 

सूरतMar 23, 2023 / 11:01 am

Dinesh Bhardwaj

SURAT NAVARATRI NEWS: आद्यशक्ति मां जगदम्बा का आराधना पर्व शुरू

SURAT NAVARATRI NEWS: आद्यशक्ति मां जगदम्बा का आराधना पर्व शुरू

सूरत. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर बुधवार से आद्यशक्ति मां जगदम्बा की आराधना का नौ दिवसीय पर्व शुरू हुआ। वहीं, कई त्योहार और उत्सव भी एक साथ मनाए गए। इनमें नववर्ष, गौतम जयंती, चेटीचंड, गुडीपड़वा आदि शामिल रहे।
विक्रम संवत 2080 की शुरुआत चैत्र नवरात्र पर्व के साथ बुधवार से की गई। इस मौके पर मां जगदम्बा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की पार्ले पॉइंट में अम्बाजी मंदिर, बालाजी रोड पर जुना अम्बाजी मंदिर, वराछा में उमियाधाम, परवत पाटिया में भक्तिधाम मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर सुबह से कतार लगी। मंदिरों में पूजन-दर्शन का दौर देर शाम तक चला। वहीं, चैत्र नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय शक्तिपर्व के दौरान सहस्रचंडी महायज्ञ, चंडीपाठ, दुर्गासप्तशती पाठ समेत कई आयोजन की भी बुधवार से शुरुआत हो गई।
-यज्ञवेदी में दी आहुतियां

उधना में खरवरनगर के निकट दक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में पंचायती अखाड़े के स्वामी विजयानंदपुरी महाराज के सानिध्य में नौ दिवसीय पचंकुंडीय महायज्ञ की शुरुआत बुधवार सुबह मंत्रोच्चार के साथ की गई। विभिन्न देवी-देवताओं के आह्वान व स्थापना के बाद श्रद्धालुओं ने यज्ञवेदी में आहुतियां दी। सुबह व शाम दो सत्र में आयोजित महायज्ञ के दौरान नियमित कई आयोजन होंगे और शाम को महाआरती व प्रवचन कार्यक्रम होंगे।
-आज मनाएंगे भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव

समस्त सिंधी समाज की ओर से बुधवार को झूलेलाल जयंती चेटीचंड उत्सव के रूप में गुरुवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर में समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से रांदेर, पालनपुर, नानपुरा, सिटीलाइट आदि क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूज्य सूरत सिंधी पंचायत, सूरत सिंधी क्लॉथ एसोसिएशन, सिंधु सेवा समिति, प्रेमप्रकाश आश्रम सभी संस्थाएं शामिल रहेगी। गुरुवार सुबह 10 बजे नानपुरा भवन में भगवान झूलेलाल की पूजा कर ज्योत प्रकट की जाएगी। वहीं, कपड़ा बाजार स्थित गोपी मार्केट में भी कार्यक्रम होगा। इसके बाद सिटीलाइट स्थित प्रेमप्रकाश आश्रम में शहीद हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष भी मनाया जाएगा। शाम को शोभायात्रा निकलेगी जो नानपुरा स्थित नावड़ी घाट पहुंचकर विसर्जित होगी। सिटीलाइट के प्रेमप्रकाश आश्रम परिसर में सुबह ज्योत प्रकट की गई और बाद में बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शाम को भवन में साधु-संतों व अन्य लोगों के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके अलावा नानपुरा स्थित सिंधु भवन, रांदेर व पालनपुर क्षेत्र में भी सिंधी समाज की ओर से चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया गया।

Home / Surat / SURAT NAVARATRI NEWS: आद्यशक्ति मां जगदम्बा का आराधना पर्व शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो