scriptsurat news ….श्रमिकों का रुपए डकारना पडा़ महंगा | surat news.. action against pf defaulters | Patrika News

surat news ….श्रमिकों का रुपए डकारना पडा़ महंगा

locationसूरतPublished: Jul 20, 2019 08:13:22 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

पीएफ विभाग ने 100 से अधिक डिफॉल्टर्स के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

file

surat news ….श्रमिकों का रुपए डकारना पडा़ महंगा

सूरत
पीएफ डिपार्टमेन्ट ने डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें शो-कॉज नोटिस देने की कार्रवाई शुरू की। यदि इसके बाद भी पीएफ की रकम नहीं जमा करते तो उनके खिलाफ प्रोसिक्यूशन की कार्रवार्ई से लेकर संपत्ति जब्त करने तक की कार्रवाई करेंगे।
पीएफ विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में पीएफ विभाग की ओर से श्रमिकों के हिस्से का पीएफ काटकर जमा नहीं करनेवालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की गई है। सूरत समेत दक्षिण गुजरात में भी पीएफ डिपार्टमेन्ट ने बार-बार नोटिस देने के बाद भी पीएफ नहीं जमा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। फिलहाल 100 से अधिक डिफॉल्टर्स को शो-कॉज नोटिस दिया है और इसके बाद विभाग प्रोसिक्यूशन और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगा।
उल्लेखनीय है कि देशभर में जारी इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर डिफॉल्टर्स के खिलाफ प्रोसिक्यूशन की कार्रवाई भी की जाएगी। अभी तक बड़ी संख्या में बैंक अकाउंट जब्त किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो