scriptSURAT NEWS: कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को दी सहायता राशि | SURAT NEWS: Assistance to the families of Corona Warriors | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को दी सहायता राशि

कोरोना वॉरियर्स महिधरपुरा पुलिस थाने के पीएसआई मगन रणछोड़ बारिया के परिजनों को सूरत टैक्सटाइल शॉप ब्रोकर एसोसिएशन की ओर से सहयोग राशि भेंट

सूरतOct 30, 2020 / 08:37 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को दी सहायता राशि

SURAT NEWS: कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को दी सहायता राशि

सूरत. कोविड-19 महामारी में ड्यूटी के दौरान जान की बाजी लगाने वाले कोरोना वॉरियर्स महिधरपुरा पुलिस थाने के पीएसआई मगन रणछोड़ बारिया के परिजनों को शुक्रवार को सूरत टैक्सटाइल शॉप ब्रोकर एसोसिएशन की ओर से सहयोग राशि भेंट की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान जून माह में मूल पंचमहाल जिले के पिपरिया गांव निवासी महिधरपुरा थाने के पीएसआई मगन रणछोड़ बारिया कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और बाद में सांस की तकलीफ अधिक होने से उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिजनों को शुक्रवार को महिधरपुरा पुलिस थाने में सहयोग राशि के चेक सौंपे गए। इस दौरान महिधरपुरा पुलिस निरीक्षक आरके धुलिया, टैेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के दीपक झंवर समेत अन्य मौजूद थे।

शत्रुंजय तीर्थ भाव यात्रा


सूरत. आश्विन पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को श्रीकैलाशनगर जैन संघ की ओर से शत्रुंजय तीर्थ भाव यात्रा का आयोजन आचार्य गुणरत्न सुरीश्वर महाराज के शिष्य आचार्य रश्मिरत्न सुरी महाराज के सानिध्य में सुबह नौ बजे से किया जोगा। कार्यक्रम का आयोजन कैलाशनगर जैन संघ के नूतन उपाश्रय में कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक होगा। इस दौरान कैलाशनगर जैन संघ में देवलोक हुए मुनिराज मोक्षरत्न महाराज के सात लाख नवकार मंत्र लेखन शृंखला में संग्रहित मंत्रलेखन की पुस्तिका भी भेंट की जाएगी।

Home / Surat / SURAT NEWS: कोरोना वॉरियर्स के परिजनों को दी सहायता राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो